उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: नामांकन पत्रों की हुई जांच, छठे चरण में 175 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में होगी बंद

यूपी में छठे चरण के दौरान 14 सीटों पर मतदान होना है. छठे चरण के लिए 16 अप्रैल को अधिसूचना जारी हुई थी. नामांकन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल थी. 24 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच हुई और नाम वापसी की अंतिम तिथि 26 अप्रैल है. नामांकन पत्रों की जांच के बाद 175 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं.

मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय.

By

Published : Apr 26, 2019, 9:12 PM IST

लखनऊ: यूपी में लोकसभा चुनाव के दौरान छठे चरण की 14 सीटों पर नामांकन पत्रों की जांच के बाद 175 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं. छठे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए 16 अप्रैल को अधिसूचना जारी हुई थी. नामांकन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल थी. 24 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच हुई और नाम वापसी की अंतिम तिथि 26 अप्रैल है.

मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय.

नामाकंन पत्रों की जांच के बाद इन सीटों पर बचे इतने प्रत्याशी

  • नामांकन पत्रों की जांच के बाद सुल्तानपुर में 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं.
  • प्रतापगढ़ में आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं.
  • फूलपुर में 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं.
  • इलाहाबाद में 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं.
  • अंबेडकरनगर में 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं.
  • श्रावस्ती में 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं.
  • डुमरियागंज में सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं.
  • बस्ती में 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं.
  • संतकबीरनगर में सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं.
  • लालगंज में 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं.
  • आजमगढ़ में 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं.
  • जौनपुर में 20 मछली शहर में 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं.
  • भदोही में 12 प्रत्याशी बचे हैं प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं.
  • इस प्रकार से कुल 175 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं.

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 29 अप्रैल को देश के नौ राज्यों की 71 सीटों पर वोटिंग होगी, जबकि उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में सभी सातों चरण में चुनाव होने हैं. वहीं छह मई को पांचवे चरण का चुनाव होगा. इस दिन सात राज्यों की 51 सीटों पर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, झारखंड और मध्य प्रदेश में चुनाव कराए जाएंगे. छठे चरण की 14 लोकसभा सीटों पर 12 मई को चुनाव संपन्न होगा. इसी कड़ी में यूपी में छठे चरण की 14 सीटों पर नामांकन पत्रों की जांच के बाद 175 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं. बता दें कि तीन तरणों के लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. अभी चार चरण के चुनाव होने बाकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details