लखनऊ: हज-2021 की यात्रा के लिए यूपी से अब तक 1743 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. यात्रा के लिए इस बार केवल 18 से 65 वर्ष की आयु के लोग ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कोरोना के चलते यात्रा के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है. इस कारण आवेदन में कमी देखी जा रही है. ऑनलाइन आवेदन के दौरान होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए राज्य हज कमेटी की ओर से प्रदेश के 29 जिलों में 111 फैसिलिटेशन सेंटर बनाए गए हैं. हज कमेटी ऑफ इंडिया ने आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर निर्धारित की है.
हज-2021 यात्रा के लिए बीते 7 नवंबर से हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं. लोग फैसिलिटेशन सेंटर पर जाकर यात्रा के लिए निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन के लिए ये दस्तावेज हैं जरूरी
ऑनलाइन आवेदन के लिए लोगों को अपना मोबाइल फोन और पहचान पत्र लाना जरूरी है. ऑनलाइन फीस जमा करनी है, तो आवेदक को अपना एटीएम कार्ड भी लाना होगा. राज्य हज समिति के सहायक सचिव मोहम्मद जावेद ने बताया कि हज आवेदन फार्म केवल हज कमेटी आफ इंडिया मुंबई की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर ऑनलाइन और हज कमेटी ऑफ इंडिया के मोबाइल एप के जरिए ही भरे जा सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक का मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी आवश्यक है, जिस पर ओटीपी आएगा.
10 दिसंबर तक होगा आवेदन
यात्रा के लिए लोग 10 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. हालांकि आवेदनों में कमी और कोरोना को देखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. बताया जाता है कि हज कमेटी ऑफ इंडिया आवेदकों की घटती संख्या को देखते हुए दिसंबर के पहले सप्ताह में आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाने का एलान कर सकती है.