लखनऊ: प्रदेश में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. लखनऊ स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी देने के लिए आधिकारिक सूची जारी की है, जिसके मुताबिक यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17 हजार 33 नए मामले आए सामने हैं.
उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 1733 नए मामले आए सामने - लखनऊ समाचार
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को प्रदेश सरकार की तरफ से दी गयी जानकारी में सामने आया है कि पिछले 24 घंटे में 1733 कोरोना वायरस के नए मरीज मिले हैं.
जहां कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है, वहीं कोरोना मरीजों के ठीक होने का भी सिलसिला लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे मे 959 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 38 लोगों की मौत हो गई है. प्रदेश भर में कोरोना के 16 हजार 445 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज कोविड-19 हॉस्पिटल में चल रहा है.
उत्तर प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 45 हजार 163 हो गयी है. अब तक प्रदेश भर में कुल 10 हजार 84 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. यूपी में अब तक कुल 27 हजार 634 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.