लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से बीते 24 घंटे में 4 लोगों की मृत्यु हुई है. वहीं 171 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. साथ ही 379 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं. वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 5,303 संक्रमण के सक्रिय मामले हैं. अब तक 8,662 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हुई है. उत्तर प्रदेश में अब तक 5,86,505 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं.
कोरोनावायरस संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए उत्तर प्रदेश में वैक्सिनेशन किया जा रहा है. प्रथम चरण के तहत आगामी 4 फरवरी व 5 फरवरी को वैक्सीनेशन का काम किया जाएगा. 5 फरवरी को ही वैक्सिनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत की जाएगी. प्रथम चरण के तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जा रही है. 4 व 5 फरवरी को प्रथम चरण के तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. 5 फरवरी को ही फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी वैक्सीन लगाकर दूसरे चरण की शुरुआत कर दी जाएगी. दूसरे चरण के तहत फ्रंटलाइन वर्कर जैसे पुलिस कर्मचारी, सफाई कर्मचारी और राजस्व विभाग के कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
18,417 लोगों का बनाया गया आयुष्मान कार्ड
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रत्येक रविवार को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आरोग्य मेले का आयोजन किया जाता है. जिसमें सैकड़ों की संख्या में मरीजों को उपचार उपलब्ध कराया जाता है. जिन मरीजों को गंभीर बीमारियां होती हैं उन्हें त्रिस्तरीय चिकित्सा सुविधा वाले अस्पतालों में रेफर किया जाता है. रविवार को आरोग्य मेले में जहां मरीजों को इलाज उपलब्ध कराया गया. वहीं 18,417 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया गया है. आयुष्मान कार्ड के तहत 5,00,000 तक का इलाज मुफ्त उपलब्ध कराया जाता है.