लखनऊः अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के बताया है कि 24 घंटे में एक लाख 89 हजार 744 सैम्पल टेस्ट किए गए. ऐसे में सोमवार को 17 नए मरीज वायरस की चपेट में मिले. वहीं एक वायरस ने जान ले ली है. जबकि 36 मरीज बीमारी को हराने में कामयाब रहे हैं. यूपी में देश में सर्वाधिक 6 करोड़ 92 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. इस दौरान केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सिक्वेसिंग टेस्ट किए जा रहे हैं. इसमें अबतक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं 90 फीसदी से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया. अब 419 के करीब एक्टिव केस रह गए हैं.
अलीगढ़, बलिया, अमेठी, बहराइच, चित्रकूट, फर्रुखाबाद, हरदोई, हाथरस, कासगंज, कौशांबी, महोबा, सहारनपुर, शामली और सोनभद्र कोरोना मुक्त हो गए. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक राज्य में बाहर से लोगों का आना जाना जारी है. ऐसे में 21 अगस्त से 30 अगस्त तक घर-घर सर्वे और संदिग्धों का कोरोना टेस्ट होगा. वहीं 16 से 31 अगस्त तक कोरोना को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम होंगे.
एक अगस्त को 36 मरीज, दो अगस्त को 25, वहीं तीन अगस्त को 65 रोगी पाए गए. इसके अलावा 4 अगस्त को 61, 5 अगस्त को 34, 6 अगस्त को 41, 7 अगस्त को 28, 8 अगस्त को 58, 9 अगस्त को 23, 10 अगस्त को 20, 11 अगस्त को 27 और 12 अगस्त 43 मरीज मिले. वहीं इसी महीने की गुरुवार को सर्वाधिक 4 मौतें हुईं. 13 अगस्त को 33 मरीज मिले. 14 अगस्त को 42 नए मरीज पाए गए. 16 अगस्त को 17 नए मरीज मिले.