उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Up Corona Update: प्रदेश में रविवार को मिले कोरोना के 17 नए मरीज - लखनऊ न्यूज

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं. सीएम योगी ने कहा है कि बुखार और संक्रमण के अन्य लक्षणों के संदिग्ध मरीजों की पहचान कर उन्हें उचित परामर्श दिया जाए और अस्पतालों में बेड एवं दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखी जाए.

यूपी कोरोना अपडेट
यूपी कोरोना अपडेट

By

Published : Sep 19, 2021, 8:59 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 12:51 AM IST

लखनऊ: प्रदेश में रविवार को पिछले 24 घण्टे में कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए हैं. इस बीच 12 व्यक्तियों को सफल इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 198 है. रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री ने डेंगू और अन्य वायरल बीमारियों के सम्बन्ध में प्रदेशव्यापी सर्विलांस कार्यक्रम को और प्रभावी बनाए जाने के निर्देश दिए. बुखार और संक्रमण के अन्य लक्षणों के संदिग्ध मरीजों की पहचान कर उन्हें उचित परामर्श दिया जाए और अस्पतालों में बेड एवं दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखी जाए.

प्रदेश में अब तक 423 ऑक्सीजन प्लान्ट क्रियाशील हो चुके हैं. शेष ऑक्सीजन प्लान्ट की स्थापना भी तेजी से की जाए, तकनीशियनों का प्रशिक्षण शीघ्र पूरा कराया जाए. उन्होंने निर्देशित किया कि सभी जिलाधिकारी निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लान्ट के कार्याें का नियमित निरीक्षण करें.

इन जिलों में एक भी मरीज नहीं

अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बागपत, बलिया, बांदा, बस्ती, बहराइच, भदोही, बिजनौर, एटा, फर्रुखाबाद, गोण्डा, हमीरपुर, हाथरस, कानपुर देहात, कासगंज, महोबा, मीरजापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, सहारनपुर, शामली, श्रावस्ती और सुलतानपुर में कोविड का एक भी मरीज नहीं है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 98.7 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 2,10,235 कोरोना टेस्ट किए गए. अब तक राज्य में 7 करोड़ 63 लाख 45 हजार 14 कोविड टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं. प्रदेश में कोविड टीकाकरण की प्रक्रिया तीव्र गति से चल रही है. प्रदेश में अब तक 9 करोड़ 41 लाख 53 हजार 859 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं.

इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ और अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को तत्काल राशन और अन्य आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाए. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गैमेक्सीन, ब्लीचिंग पाउडर और चूने का छिड़काव किया जाए, जिससे इन क्षेत्रों में कोई संक्रामक बीमारी न फैलने पाए.

इन राज्यों को लेकर अलर्ट

जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसदी तक है, वहां से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है. इसके अलावा यदि वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र है, तो जांच की जरूरत नहीं है. मगर, बाहर से आने पर 7 दिन क्वारन्टीन रहने की सलाह दी गई है. इसमें मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, गोवा, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मिजोरम, केरल, आदि हैं.

नोएडा से आई महिला निकलीं कोरोना संक्रमित

लखनऊ में बाहर से आने वाले लोगों में लगातार कोरोना वायरस की पुष्टि हो रही है. जहां नोएडा से आई महिला में रविवार को संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसके बाद विभाग द्वारा कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम किया जा रहा है. जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भी सैंपल भेजा जाएगा.

डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंदवर्धन के मुताबिक महिला नोएडा से 6-7 सितंबर को राजधानी लखनऊ आई थी. जिसके बाद कुछ समस्या होने पर उसकी कोरोना जांच कराई गई. जिसकी रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई है. फिलहाल महिला में कोई भी लक्षण नहीं है. ऐसे में वो होम आइसोलेशन में है और कंट्रोल रूम से सर्विलांस का काम किया जा रहा है. साथ ही सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू भेजा जाएगा.

Last Updated : Sep 20, 2021, 12:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details