गुना: म्याना थाना क्षेत्र अंतर्गत भदौरा के पास मजदूरों से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन पलटने से उसमें बैठे करीब 17 लोग घायल हो गए हैं. जिसमें से छोटे-बड़े बच्चे सहित 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को उपचार के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा, 17 घायल, 2 बच्चों की हालत गंभीर - lockdown in up
गुना में रविवार दोपहर भदौरा के पास मजदूरों से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें बैठे करीब 17 लोग घायल हो गए हैं. वहीं इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं, जो गंभीर रूप से घायल हैं.
जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन में 23 मजदूर बैठे हुए थे. वे सभी सूरत से गोंडा आ रहे थे. अचानक भदौरा के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं अस्पताल में भर्ती दो छोटे बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
अन्य लोगों को भी गंभीर चोटें आई हैं, जिनका उपचार जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है. साथ ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग मजदूरों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि आखिर यह सभी मजदूर किस हालत में कहां फंसे हुए थे.