लखनऊ:उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (Uttar Pradesh Power Corporation Limited) समेत विभिन्न डिस्कॉम में निदेशकों के पद काफी समय से रिक्त चल रहे हैं. अब इन पदों को भरे जाने की तैयारी शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश ऊर्जा विभाग (up energy department) की तरफ से पावर कारपोरेशन समेत पूर्वांचल, पश्चिमांचल, मध्यांचल के साथ ही यूपीएसएलडीसी, यूपीपीटीसीएल, यूपी आरवीयूएनएल में निदेशकों के पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं. कुल 17 निदेशक भर्ती किए जाएंगे.
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड डिस्कॉम में डायरेक्टर (पी एंड एम) की एक पोस्ट पर भर्ती की जाएगी. इसी तरह पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में डायरेक्टर टेक्निकल, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लखनऊ में डायरेक्टर फाइनेंसियल, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में डायरेक्टर (पी एंड एम), दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा में डायरेक्टर कमर्शियल, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ में डायरेक्टर कमर्शियल, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ में डायरेक्टर टेक्निकल, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ में डायरेक्टर, केस्को लिमिटेड कानपुर में डायरेक्टर कमर्शियल की भर्ती होगी.
इसके अलावा केस्को लिमिटेड कानपुर में डायरेक्टर फाइनेंस, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड में डायरेक्टर डिस्ट्रीब्यूशन (वितरण), उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड में डायरेक्टर (पीएम एंड ए), उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड में डायरेक्टर (प्लैनिंग एंड कमर्शियल), उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड लखनऊ में डायरेक्टर फाइनेंस, उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड लखनऊ में डायरेक्टर (एसएलडीसी) के पद पर भर्ती होगी. इसके अलावा उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड लखनऊ में डायरेक्टर टेक्निकल और राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में डायरेक्टर फाइनेंस के पद पर भी भर्ती की जाएगी.