उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

17 मेडल पाने वाले नितिन हफ्ते में 1 दिन करेंगे गरीबों की सेवा - केजीएमयू के दीक्षांत समारोह में छात्र नितिन को मिले 17 मेडल

राजधानी लखनऊ स्थित केजीएमयू का 16वां दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ. समारोह में कई मेधावी विद्यार्थियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों को मेडल देकर सम्मानित किया.

जानकारी देता छात्र नितिन भारती.
जानकारी देता छात्र नितिन भारती.

By

Published : Dec 21, 2020, 8:07 PM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ स्थित केजीएमयू में सोमवार को 16वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने मेडल देकर सम्मानित किया. दीक्षांत समारोह में बेहतर प्रदर्शन करने पर एमबीबीएस के छात्र नितिन भारती को 17 मेडल देकर सम्मानित किया गया.

केजीएमयू में 16वें दीक्षांत समारोह का आयोजन.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान छात्र नितिन ने कहा कि वह डॉक्टर बनने के बाद गरीबों की सेवा करेंगे. सप्ताह में एक दिन ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क कैंप लगाकर गरीब मरीजों का इलाज करेंगे. छात्र ने कहा कि अभी पढ़ाई जारी रहेगी. एमबीबीएस करने के बाद वह एमडी की पढ़ाई करेंगे. पढ़ाई पूरी करेंगे के बाद यह कैंसर के क्षेत्र में एक्सपर्ट होने के बाद प्रैक्टिस शुरू करेंगे.

नंबर के लिए पढ़ाई न करें विद्यार्थी

उन्होंने कहा कि विद्यार्थी नंबर के लिए पढ़ाई न करें. विद्यार्थियों को ज्ञान बढ़ाने के उद्देश्य से पढ़ाई करनी चाहिए. नितिन भारती को 17 मेडल एमबीबीएस पार्ट 2 परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने पर दिया गया. इसी के साथ छात्र को चांसलर मेडल, यूनिवर्सिटी ऑनर मेडल, आरके मल्होत्रा मेमोरियल गोल्ड मेडल, लेट प्रोफेसर रेड्डी इंजीनियर गोल्ड मेडल, प्रोफेसर सतीश चंद्र गोल्ड मेडल, प्रोफेसर पीसी दुबे मेमोरियल गोल्ड मेडल, एसकेडी गोल्ड मेडल से पुरस्कृत किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details