लखनऊ: गौरव रावत (नाबाद 86) और आकाश उपाध्याय (41) की उम्दा पारी की बदौलत लाइफ केयर क्लब ने 16वीं बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग डी डिवीजन के प्री क्वार्टर फाइनल में एक्सर क्लब को 8 विकेट से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए गौरव रावत को मैन ऑफ द मैच चुना गया. वहीं लीग के एक अन्य प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गियर क्लब ने गुरुकुल क्रिकेट अकादमी को तीन विकेट से मात देकर, क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
8 विकेट से हारा एक्सर क्लब
अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम पर लाइफ केयर बनाम एक्सर क्लब के मैच में एक्सर क्लब की टीम निर्धारित 40 ओवर के मैच में 34.1 ओवर में 165 रन ही बना सका. शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद शिवांशु मिश्रा (40 रन, 50 गेंद, 3 चौके, 2 छक्के) व अनुज गिरि (44 रन, 61 गेंद, 3 चौके) ने उम्दा पारी खेलकर टीम को संभाला.
लाइफ केयर क्लब से प्रशांत सिंह ने 7 ओवर में 32 रन और मनीष सिंह ने 2.1 ओवर में 13 रन देकर तीन-तीन जबकि दर्शित भारद्वाज ने दो विकेट चटकाए. जवाब में लाइफ केयर क्लब ने 19.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाकर मैच जीत लिया.
गौरव व आकाश के दमदार प्रदर्शन से जीता लाइफ केयर
गौरव रावत (नाबाद 86 रन, 64 गेंद, 13 चौके, 2 छक्के) व आकाश उपाध्याय (41 रन, 28 गेंद, 7 चौके, 1 छक्का) ने पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की. उनका साथ देते हुए अरबाज अहमद ने भी 31 रन का योगदान किया.
गियर क्लब ने गुरूकुल अकादमी को तीन विकेट से दी मात
रविकांत शर्मा (4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद राहुल यादव (50 रन) के अर्धशतक से गियर क्लब ने गुरुकुल क्रिकेट अकादमी को तीन विकेट से हराकर 16वीं बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग डी डिवीजन के अंतिम 8 में जगह पक्की कर ली. एनडीबीजी मैदान पर खेले गए मैच में गुरुकुल क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 9 विकेट पर 120 रन बनाए. टीम से उत्कर्ष वर्मा (26) व अभिषेक यादव (24) ही टिक कर खेल सके.
रविकांत शर्मा की गेंदबाजी और राहुल यादव के अर्धशतक से जीता गियर क्लब
गियर क्लब से रविकांत शर्मा ने 7 ओवर में 3 मेडन के साथ 13 रन देकर 4 विकेट चटकाये, जबकि विश्वेश्वर पाण्डेय को 2 विकेट मिले. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए गियर क्लब ने 34.3 ओवर में 7 विकेट पर 121 रन बनाकर जीत दर्ज की. टीम की जीत में राहुल यादव (50 रन, 108 गेंद, 5 चौके) के अर्धशतक के बाद अनीश (नाबाद 24) ने शानदार बल्लेबाजी की. शानदार प्रदर्शन के लिए रविकांत मैन ऑफ द मैच चुना गया.