लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों के आंकड़े जारी किए गए हैं. जारी सूची के मुताबिक प्रदेश भर में पिछले 24 घंटे में 1,685 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं प्रदेश में अब तक कुल 41,383 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.
पिछले 24 घंटे के आंकड़े:
पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो सबसे अधिक मरीज लखनऊ में मिले हैं. प्रदेश की राजधानी में 24 घंटों में 197 नए मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं दूसरे नंबर पर गाजियाबाद में 144 और गौतमबुद्धनगर में 112 नए मरीज पिछले 24 घंटों में मिले हैं.