लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस में बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं. ये तबादले 167 डिप्टी एसपी के हुए हैं, इसमें लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के 8 सहायक पुलिस आयुक्त भी शामिल है. इसके अलावा कानपुर , प्रयागराज और गाजियाबाद के भी सहायक आयुक्तों का तबादला किया गया है. ट्रांसफर ऑर्डर जारी करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन नीरा रावत ने कहा है कि बिना किसी देरी किए तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर ज्वाइनिंग ली जाए.
हीरालाल कैनौजिया फिरोजाबाद से बहराइच, कमलेश कुमार फिरोजाबाद से कन्नौज, देवेंद्र सिंह फिरोजाबाद से कानपुर देहात, राजवीर सिंह फिरोजाबाद से बांदा, रविकांत परासर मथुरा से सहारनपुर, राम मोहन शर्मा मथुरा से औरैया, निलेश मिश्र मथुरा से बरेली, गौरव कुमार त्रिपाठी मथुरा से गोरखपुर , मोहसिन खान अलीगढ़ से कानपुर पुलिस कमिश्नरेट, सुमन कनौजिया अलीगढ़ से गोरखपुर, विशाल चौधरी अलीगढ़ से पीलीभीत, राघवेंद्र सिंह राठौड़ एटा से संतकबीरनगर, सुरेंद्र सिंह हाथरस से अयोध्या, दीपक कुमार पंत कासगंज से अमरोहा, प्रमोद सिंह यादव अयोध्या से बलरामपुर, सत्येंद भूषण तिवारी अयोध्या से मथुरा, सुरेंद्र प्रताप तिवारी अयोध्या से प्रयाग्रार पीएसी 42वी वाहिनी और शैलेंद्र प्रताप गौतम अयोध्या से इटावा भेजे गए है.