उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,656 नए मरीज, 28 मौतें - uttar pradesh covid update

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को 1,656 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए, जिसके बाद यूपी में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 39,786 पहुंच गई है.

पिछले 24 घंटे के आंकड़े.
पिछले 24 घंटे के आंकड़े.

By

Published : Jul 14, 2020, 9:20 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों के आंकड़ों की आधिकारिक सूची जारी की गई है. जारी सूची के मुताबिक प्रदेश भर में पिछले 24 घंटे में 1,656 लोग कोरोना वायरस की जद में आ चुके हैं. वहीं प्रदेश में अब तक कुल 39,786 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.

पिछले 24 घंटे के आंकड़े:

पिछले 24 घंटे के आंकड़े.
पिछले 24 घंटे के आंकड़े.
पिछले 24 घंटे के आंकड़े.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में प्रदेश की राजधानी में 152 नए लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. गाजियाबाद में 182 और गौतमबुद्ध नगर में 167 नए मरीज पिछले 24 घंटों में मिले हैं.

बीते 24 घंटों में 778 मरीज प्रदेश भर के विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं. डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 24,981 तक पहुंच गया है. इसके अलावा 13,760 मरीज एक्टिव केस के तहत अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं.

प्रदेश भर में पिछले 24 घंटों में 28 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हुई है. अब तक प्रदेश में कुल 983 मरीज कोरोना वायरस की जद में आकर अपनी जान गवां चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details