उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में 1,646 लोगों ने ई-ईपिक से डाउनलोड की वोटर आईडी - 1646 people downloaded voter id from e-epic

राजधानी लखनऊ में ई-ईपिक कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को किया गया था. प्रथम चरण में नए मतदाताओं के नाम विधानसभावार जोड़े गए थे. नए वोटरों को ही ई-ईपिक डाउनलोडिंग की सुविधा प्रदान की गई है. अब तक 1,646 लोगों ने ई-ईपिक से वोटर आईडी डाउनलोड की है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Mar 6, 2021, 5:32 PM IST

लखनऊ: राजधानी में 1,646 लोगों ने ई-ईपिक से अपनी वोटर आईडी डाउनलोड की. दरअसल, मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 में 5,785 वोटरों के यूनिक मोबाइल नंबर डेटाबेस में दर्ज किए गए थे. दर्ज वोटरों के मुकाबले सिर्फ एक चौथाई के करीब वोटरों ने अपना मतदान पहचान पत्र डाउनलोड किया. जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि ई-ईपिक कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को किया गया था. प्रथम चरण में नए मतदाताओं के नाम विधानसभावार जोड़े गए थे. नए वोटरों को ही ई-ईपिक डाउनलोडिंग की सुविधा प्रदान की गई है.

7 और 13 मार्च को आयोजित किया जाएगा कैंप
जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि बाकी बचे 4,138 मतदाताओं से ई-ईपिक डाउनलोडिंग कराए जाने के लिए दो दिन कैंप का आयोजन किया जा रहा है. पहला कैंप 7 मार्च को और दूसरा कैंप 13 मार्च को आयोजित किया जाएगा. कैंप सुबह 10:00 से 4:00 तक आयोजित किया जाएगा. इन कैंपों में सभी बीएलओ की उपस्थिति अनिवार्य होगी.

दूसरा कर्मचारी काम करते पाया गया तो होगी कार्रवाई
जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सभी बूथ लेवल अधिकारियों एवं सुपरवाइजर को आदेश दिया है कि 7 मार्च एवं 13 मार्च को पूर्वान्ह 10:00 बजे से अपरान्ह 4:00 बजे तक अपने आवंटित बूथ पर उपस्थित रहकर आयोग के निर्देशानुसार ई-ईपिक डाउनलोडिंग का कार्य मतदाताओं को करवाना सुनिश्चित करेंगे. जिस व्यक्ति की नियुक्ति बूथ लेवल अधिकारी एवं सुपरवाइजर के पद पर की गई है, वही व्यक्ति कार्य करेगा. यदि नियुक्त कर्मचारी के स्थान पर दूसरा व्यक्ति कार्य करते हुए पाया जाएगा तो संबंधित नियुक्ति मूल अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

सुबह 10:00 से 4:00 तक खुलेगा भवन
जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि तिथियों पर पोलिंग स्टेशनों पर भ्रमणशील रहेंगे. बीएलओ की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएंगे. उन्होंने बताया कि यदि कोई भी बूथ लेवल अधिकारी एवं सुपरवाइजर अनुपस्थित पाया जाएगा तो उसके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी. लखनऊ में 1,451 मतदान केंद्र एवं 3,592 मतदान स्थल को अनुमोदित किया गया है. जिन भवनों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं, उक्त भवनों के प्रभारियों को आदेश दिया गया है कि सभी भवन सुबह 10:00 से सायं काल 4:00 बजे तक खुलवाना सुनिश्चित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details