उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में मिले 162 नए कोरोना मरीज - लखनऊ खबर

राजधानी लखनऊ में कोरोना की रफ्तार कम तो हुई है, लेकिन कोरोना नहीं खत्म हुआ है. सोमवार को 162 मरीजों में इसकी पुष्टि की गई, जबकि 214 को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

राजधानी में थमी कोरोना की रफ्तार
राजधानी में थमी कोरोना की रफ्तार

By

Published : Jan 5, 2021, 12:55 AM IST

लखनऊ: राजधानी में कोरोना की रफ्तार कम तो हुई है, लेकिन इसका संक्रमण नहीं खत्म हुआ है. स्वास्थ्य विभाग अभी भी लोगों को एहतियात बरतने का निर्देश दे रहा है. सोमवार को 162 मरीजों में इसकी पुष्टि की गई, जबकि 214 को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं इलाज के दौरान चिनहट के चीफ फार्मासिस्ट की लोहिया संस्थान में मौत हो गई.

6,754 लोगों के लिए गए सैम्पल
शहर के आलमबाग में 15 व आशियाना तथा गोमती नगर के 14 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं. वहीं जानकीपुरम में 11 व चौक, रायबरेली रोड के 10-10 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 6,754 लोगों के सैम्पल लिए गए हैं.

चिनहट के चीफ फार्मासिस्ट की मौत
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिनहट के चीफ फार्मासिस्ट के पद पर तैनात शरण श्रीवास्तव का सोमवार को निधन हो गया. उन्होंने कोरोना को तो हरा दिया, लेकिन उसके बाद उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो पा रहा था. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया था. जहां हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर भर्ती कर लिया गया था. राजकीय फार्मासिस्ट महासंघ के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया वह पिछले 15 दिनों से वेंटिलेटर पर चल रहे थे, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हो पा रहा था. आखिरकार वह जिंदगी की जंग हार गए.

53 रोगियों को किया गया चिन्हित
सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के मुताबिक कोविड प्रोटोकाल के तहत कुल 53 रोगियों को चिन्हित किया गया. देर शाम तक 20 को हास्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है. शेष 33 रोगियों ने होम आईसोलेशन का अनुरोध करके एम्बुलेंस को लौटा दिया गया. उन्होंने बताया कि होम आईसोलेशन में 60,484 जबकि, इसे पूरा करने वाले 59,194 मरीज शामिल हैं. वहीं सक्रिय होम आईसोलेशन के 1290 मरीज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details