लखनऊ:प्रदेश में कोरोना की जांच निजी लैब में अब पहले से कम कीमत में होगी. इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से निर्देश जारी किया गया है. प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि निजी लैब में कोरोना की जांच के लिए अब 1600 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे. अभी तक निजी लैब में कोरोना की जांच के लिए प्रदेश सरकार की ओर से 2500 रुपये फीस निर्धारित की गई थी, जिसे अब कम कर दिया गया है.
जारी शासनादेश में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा है कि कोरोना जांच के लिए निजी लैब की ओर से 1600 रुपये से अधिक फीस लेना एवं अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 व उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-19 नियमावली 2020 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि जो लोग निजी लैब में अपनी जांच कराना चाहते हैं. उन्हें सहूलियत देने के उद्देश्य से सीएम योगी के निर्देश पर जांच की कीमत कम कर दी गई है.