उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार ने घटाई निजी लैब में कोरोना जांच की फीस - यूपी में कोरोना का रिकवरी रेट

उत्तर प्रदेश में निजी लैब में कोरोना की जांच अब पहले से कम कीमत में होगी. इसके लिए प्रदेश के मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद की ओर से शासनादेश जारी किया गया है. निजी लैब में कोरोना की जांच अब 1600 रुपये में होगी, पहले यह 2500 रुपये में होती थी.

सीएम योगी
सीएम योगी (फाइल).

By

Published : Sep 10, 2020, 8:13 PM IST

लखनऊ:प्रदेश में कोरोना की जांच निजी लैब में अब पहले से कम कीमत में होगी. इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से निर्देश जारी किया गया है. प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि निजी लैब में कोरोना की जांच के लिए अब 1600 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे. अभी तक निजी लैब में कोरोना की जांच के लिए प्रदेश सरकार की ओर से 2500 रुपये फीस निर्धारित की गई थी, जिसे अब कम कर दिया गया है.

जारी शासनादेश में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा है कि कोरोना जांच के लिए निजी लैब की ओर से 1600 रुपये से अधिक फीस लेना एवं अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 व उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-19 नियमावली 2020 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि जो लोग निजी लैब में अपनी जांच कराना चाहते हैं. उन्हें सहूलियत देने के उद्देश्य से सीएम योगी के निर्देश पर जांच की कीमत कम कर दी गई है.

सरकार द्वारा जारी पत्र.

साथ ही उन्होंने कहा कि निजी लैब अपनी इच्छानुसार जांच की फीस कम कर सकते है, लेकिन निर्धारित की गई कीमत 1600 रुपये से ज्यादा नहीं ले सकते हैं. अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7 हजार नए मामले सामने आए हैं, जो अब तक सबसे अधिक है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5317 है, जिनका विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 2,21,506 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ्य हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 75.85 फीसदी है. गुरुवार को प्रदेश में 1 लाख 49 हजार 311 कोरोना जांच हुई है. अब तक प्रदेश में कुल 70 लाख से अधिक सैंपल की जांच की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details