लखनऊ:नगर विकास मंत्री आशुतोष गोपाल टंडन ने भाजपा पार्षदों की नियुक्ति की है. उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 16 नगर निगमों में 160 लोगों को पार्षद के रूप में नामित किया है. यह जानकारी प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने अपने एक बयान में दी है. उन्होंने बताया कि इन पार्षदों के नामित होने से नगर निगमों का प्रजातांत्रिक स्वरूप अपेक्षाकृत और अधिक मजबूत होगा.
लखनऊ: नगर विकास मंत्री ने 16 नगर निगमों में की 160 पार्षदों की नियुक्ति - 160 पार्षदों की नियुक्ति
उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष गोपाल टंडन ने 160 पार्षदों को नामित किया है. उन्होंने एक बयान में कहा कि 16 नगर निगमों के लिए 160 पार्षदों की नियुक्ति की गई है.
गोपाल टंडन
मंत्री आशुतोष गोपाल टंडन ने बताया कि लखनऊ नगर निगम में अनुराग मिश्रा ‘अन्नू’, पद्मिनी चौधरी, कैलाश गुप्ता, राकेश मिश्रा, संतोष तेवतिया, शिव कुमार यादव, सुभाष शुक्ला, सर्वजीत सिंह, केके जायसवाल और प्रियंक आर्य को पार्षद के रूप में नामित किया गया है.
इसे भी पढ़ें-बरसाना में CM योगी आदित्यनाथ ने मंच पर खेली लड्डू मार होली