उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना: कालाबाजारियों पर चला यूपी पुलिस का चाबुक, अब तक 160 लोगों को दबोचा - लखनऊ ताजा खबर

यूपी पुलिस कोरोना काल में दवाइयों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने बताया कि अब तक 160 आरोपी अरेस्ट किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 62.70 लाख रुपये बरामद हुआ है.

यूपी पुलिस ने कोरोना काल में कालाबाजारी करने वाले 160 लोगों को किया गिरफ्तार.
यूपी पुलिस ने कोरोना काल में कालाबाजारी करने वाले 160 लोगों को किया गिरफ्तार.

By

Published : May 17, 2021, 3:37 PM IST

Updated : May 17, 2021, 4:01 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है. जीवन रक्षक दवाएं, ऑक्सीजन सिलेंडर व रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का खेल भी चल रहा है. आपदा को अवसर बना चुके निजी अस्पतालों में बेड बेचे जा रहे हैं. एक-एक सांस बचाने के लिए लोग लाखों खर्च कर रहे हैं. अस्पतालों में बेड दिलाने, ऑक्सीजन और इंजेक्शन की व्यवस्था बिचौलिए कर रहे हैं. बिचौलिए तीमारदारों से मोटी रकम वसूल रहे हैं. यूपी पुलिस ने ऐसे कालाबाजारी करने वालों पर शिकंजा कसा है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार की मानें तो उत्तर प्रदेश पुलिस ने अभियान चलाकर कालाबाजारी करने वाले 160 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यूपी पुलिस ने बड़ी मात्रा में जीवन रक्षक दवाएं, ऑक्सीजन सिलेंडर व रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ अन्य उपकरण बरामद करने के साथ 62 लाख 70 हजार 710 रुपये भी बरामद किए हैं.

यूपी पुलिस ने कोरोना काल में कालाबाजारी करने वाले 160 लोगों को किया गिरफ्तार.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि यूपी पुलिस कालाबाजारी पर लगातार नजर रख रही है और औषधियों और सिलेंडर को ऊंचे दाम पर बेचने की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर बनाए गए हैं. शिकायत पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही निजी एंबुलेंस तथा शव वाहनों द्वारा बढ़ाकर किराया लेने की सूचना भी मिल रही है, जिस पर कार्रवाई करने के लिए सभी जिलों को आदेशित किया गया हैं.

ये बरामदगी हुई
अपर पुलिस महानिदेशक कानून और व्यवस्था प्रशांत कुमार की मानें तो यूपी पुलिस ने प्रदेश से 1256 इंजेक्शन, 1350 ऑक्सीजन सिलेंडर, 18 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 844 ऑक्सीमीटर और 5 ऑक्सीजन रेगुलेटर व 8 ऑक्सीजन फ्लोमीटर बरामद किए हैं. आरोपियों के पास से 62 लाख 70 हजार 710 रुपये भी बरामद किए हैं.

सीएम योगी ने दिए थे NSA व गैंगस्टर लगाने के निर्देश
गौरतलब है कि प्रदेश में कोविड-19 महामारी के विकराल रूप लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीवन रक्षक दवाओं और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून तथा गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें-पर्याप्त हैं बेड तो आखिर क्यों इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे मरीज!

सोशल मीडिया पर रखी जा रही नजर
सोशल मीडिया पर खास निगरानी रखे जाने का जिक्र करते हुए एडीजी ने कहा, "इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से भी जो गलत प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है, ऐसे लोगों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है और यह प्रयास किया जा रहा है कि भ्रामक सूचनाएं देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए." उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस कृत संकल्प है. इसके अलावा कोरोना कर्फ्यू व लॉकडाउन को भी पुलिस द्वारा सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : May 17, 2021, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details