उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रईसजादे उड़ा रहे थे लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक - लखनऊ का समाचार

सूबे की राजधानी में कोरोना से संक्रमित होकर लोग जान गंवा रहे. शहर में चल रहे आंशिक लॉकडाउन में मार्केट, मॉल, होटल, रेस्टोरेंट और बार बंद हैं. वहीं, शहर में राजभवन के सामने एम्परर कैफे का मालिक और उसके साथ कुछ रईसजादे दोस्त लॉकडाउन को धता बताते हुए शराब-कबाब और हुक्के का दौर चला रहे हैं.

रईसजादे लॉकडाउन के नियमों की उड़ा रहे थे धज्जियां, पुलिस ने दबोचा
रईसजादे लॉकडाउन के नियमों की उड़ा रहे थे धज्जियां, पुलिस ने दबोचा

By

Published : May 13, 2021, 1:56 PM IST

लखनऊ: राजधानी में बीती देर रात एडीसीपी सेंट्रल चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने छापेमारी कर एम्परर कैफे के मालिक समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कैफे से भारी मात्रा में हुक्का, फ्लेवर, मोबाइल फोन और लग्जरी कारें बरामद की है. हजरतगंज कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

लॉकडाउन का रईसजादे कर रहे उल्लंघन

एडीसीपी सेंट्रल चिरंजीवी नाथ सिन्हा का कहना है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए आंशिक लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें छोड़कर सभी दुकानें और बाजार बंद हैं. इसी दौरान उन्हें जानकारी मिली कि राजभवन के सामने हजरतगंज में एम्परर कैफे में कुछ लोग शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने एम्परर कैफे पर छापा मारकर 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनके खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. एडीसीबी के मुताबिक कोरोना कर्फ्यू में चल रहे इस हुक्का बार को सीज कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-जून में प्रस्तावित UP PCS-2021 की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित

पुलिस देख सन्न रह गए
रात करीब 1:00 बजे एम्मरर कैफे में पुलिस देख रईसजादे सन्न रह गए. पुलिस देखकर कैफे में सन्नाटा छा गया. वे दोबारा ऐसा नहीं करेंगे कहकर मांफी मांगने लगे. ये सभी सामाजिक निंदा से डरे हुए थे. जो लोग इस दौरान पकड़े गए हैं उनका नाम हसनगंज थाना क्षेत्र में डालीगंज के कुतुबपुर निवासी सलमान, कैसरबाग के फैजान, ठाकुरगंज के मोहम्मद सलमान, ठाकुरगंज हुसैनाबाद के मोहसीन कमाल, कैसरबाग के सादाब, अमीनाबाद कसाईबाड़ा के स्वैत कुरैशी, ठाकुरगंज के मोहम्मद वकर, चांद अली, एजाज रसूल, उस्मान, मोहम्मद वासिद, मोहम्मद इनाम, हसनगंज थाना के खदरा निवासी मोहम्मद सलमान, तालकटोरा में राजाजीपुरम के सूरज, बालागंज रस्तोगी नगर के वरुण अवस्थी और हसन गंज के मोहम्मद सलमान शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details