COVID-19: UP में कोरोना के 16 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3483 - कोरोना वायरस से उत्तर प्रदेश में मौत
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. प्रदेश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,483 तक पहुंच गई है. अब तक इसके संक्रमण से 79 लोगों की मौत हुई है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या.
By
Published : May 7, 2020, 9:06 PM IST
|
Updated : May 11, 2020, 9:53 AM IST
लखनऊ: यूपी में सोमवार को कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आए हैं. इनमें लखनऊ में 7, उन्नाव में 1, औरैया में 3, फर्रुखाबाद में 1 और रामपुर में 4 नए मरीज पाए गए हैं. इन आंकड़ों के अनुसार प्रदेश भर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 3,483 तक पहुंच चुकी है. वहीं मृतकों का आंकड़ा भी 79 तक पहुंच गया है.
10 मई तक प्रदेश भर के 3,467 कोरोना वायरस के मरीज थे. वहीं सोमवार को 16 नए मरीज मिले हैं. 1,653 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. कोरोना वायरस का संक्रमण प्रदेश के 72 जिलों में फैल चुका है.
कोरोना संक्रमित मरीजों का जिलेवार विवरण
जिला
संक्रमित
ठीक हुए मरीज
मौत
आगरा
756
326
24
कानपुर नगर
301
58
06
लखनऊ
262
196
01
सहारनपुर
204
150
00
नोएडा
208
135
02
फिरोजाबाद
133
83
04
मुरादाबाद
126
90
07
मेरठ
242
65
13
गाजियाबाद
141
75
02
वाराणसी
83
22
01
बुलंदशहर
69
49
01
रायबरेली
48
33
00
अलीगढ़
55
13
03
बिजनौर
43
26
01
शामली
31
27
00
हापुड़
56
21
00
अमरोहा
33
16
01
रामपुर
33
20
00
बस्ती
38
24
01
संतकबीरनगर
30
02
00
मुजफ्फरनगर
26
19
00
सीतापुर
22
21
00
संभल
28
13
00
बदायूं
17
16
00
बागपत
21
16
00
मथुरा
45
06
04
औरैया
16
12
00
बहराइच
22
08
00
जौनपुर
09
08
00
आजमगढ़
09
08
00
बरेली
11
07
01
प्रतापगढ़
13
06
00
कन्नौज
08
06
00
महराजगंज
07
06
00
गाजीपुर
07
06
00
श्रावस्ती
12
03
01
मैनपुरी
12
04
01
बांदा
20
03
00
लखीमपुर खीरी
04
04
00
हाथरस
09
04
00
प्रयागराज
15
04
01
एटा
13
03
01
झांसी
15
00
02
सुलतानपुर
05
03
00
मिर्जापुर
06
03
00
जालौन
28
00
00
कासगंज
06
03
00
पीलीभीत
03
03
00
गोंडा
12
02
00
हरदोई
02
02
00
इटावा
02
02
00
कौशाम्बी
02
02
00
गोरखपुर
04
00
00
शाहजहांपुर
01
01
00
मऊ
01
01
00
बलरामपुर
02
01
00
अयोध्या
02
00
00
उन्नाव
06
01
00
भदोही
03
01
00
बाराबंकी
02
01
00
कानपुर देहात
03
00
01
देवरिया
03
00
00
सिद्धार्थनगर
20
00
00
महोबा
02
02
00
कुशीनगर
03
00
00
अमेठी
03
00
00
चित्रकूट
06
00
00
फर्रुखाबाद
01
0
0
कुल
3483
1653
79
प्रदेश भर में अब तक 79 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. 10 मई को बड़े आंकड़ों की बात की जाए तो अब तक आगरा में 24 और मेरठ में 13 मरीजों की संख्या मृतकों में बढ़ी है.