उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी में रविवार की सुबह मिले कोरोना के 16 नए मरीज

By

Published : Mar 13, 2022, 12:58 PM IST

यूपी में रविवार की सुबह 16 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. इसके अलावा 184 मरीज डिस्चार्ज किए गए.

यूपी में रविवार की सुबह मिले कोरोना के 16 नए मरीज
यूपी में रविवार की सुबह मिले कोरोना के 16 नए मरीज

लखनऊ :यूपी में रविवार की सुबह 16 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. इसके अलावा 184 मरीज डिस्चार्ज किए गए. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा 2,364 हो गया है. वहीं बीते शनिवार को प्रदेश भर में कोरोना के 90 मरीजों की पुष्टि हुई थी. जबकि बीते शुक्रवार को कोरोना के 117 मरीज मिले थे.

यूपी में हुए कोरोना के सर्वाधिक टेस्ट

यूपी में कोरोना संक्रमण का असर धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. प्रदेश में संक्रमण की की दर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है. इसके आलावा यूपी में देश के सर्वाधिक 10 करोड़ 49 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है.

गौरतलब है कि राज्य में जनवरी की शुरुआत में तीसरी लहर पीक पर थी. इस दौरान 1 लाख 16 हजार 366 एक्टिव केस थे. वहीं अब 2,364 रह गए हैं. कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रदेश के अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं.

इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं. वहीं 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. इसके अलावा 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए हैं.

भारत में मिले कोरोना के 3,116 नए मामले

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,116 नए मामले दर्ज किए गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब 3,8,069 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. वहीं अब तक कोरोना के 4.24 करोड़ लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इसके अलावा देश भर में 5 लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है.

इसे पढ़ें- उन्नाव रेप कांडः कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ने वीडियो जारी कर प्रियंका और राहुल गांधी से कही ये बात...

ABOUT THE AUTHOR

...view details