लखनऊ :यूपी में रविवार की सुबह 16 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. इसके अलावा 184 मरीज डिस्चार्ज किए गए. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा 2,364 हो गया है. वहीं बीते शनिवार को प्रदेश भर में कोरोना के 90 मरीजों की पुष्टि हुई थी. जबकि बीते शुक्रवार को कोरोना के 117 मरीज मिले थे.
यूपी में हुए कोरोना के सर्वाधिक टेस्ट
यूपी में कोरोना संक्रमण का असर धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. प्रदेश में संक्रमण की की दर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है. इसके आलावा यूपी में देश के सर्वाधिक 10 करोड़ 49 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है.
गौरतलब है कि राज्य में जनवरी की शुरुआत में तीसरी लहर पीक पर थी. इस दौरान 1 लाख 16 हजार 366 एक्टिव केस थे. वहीं अब 2,364 रह गए हैं. कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रदेश के अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं.