COVID-19: UP में कोरोना के 16 नए मामले आए सामने, कुल संख्या हुई 250
यूपी में कोरोना के पॉजिटिव मरीज.
By
Published : Apr 4, 2020, 9:03 AM IST
|
Updated : Apr 5, 2020, 9:43 AM IST
08:55 April 04
शनिवार की रिपोर्ट से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. शनिवार को कोरोना मरीजों की संख्या जहां 234 थी, वहीं रविवार को यह बढ़कर 250 हो गई है.
लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस जिस तेजी के साथ अपने पैर पसार रहा है, वह सरकार की तरफ से जारी रिपोर्ट से साफ हो जाता है. 18 जिलों से 24 और 24 के बाद अब 28 जिलों में कोरोना वायरस ने अपने पैर पसार लिए हैं. शनिवार को कोरोना वायरस के 60 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 250 पहुंच गई है.
इन जिलों से आए हैं मामले कोरोना वायरस के आज नए मरीजों में आगरा से 25, गाजियाबाद से 4, गौतम बुद्ध नगर से आठ, वाराणसी से तीन, शामली से तीन, बागपत से एक, गाजीपुर से दो, एक प्रतापगढ़ से, सहारनपुर से एक, बांदा से एक, महाराजगंज से छह, हाथरस से चार और मिर्जापुर से दो मरीज शामिल हैं. वहीं आजमगढ़ का एक मरीज कोरोना वायरस से सही भी हुआ है.
इस तरह कुल 60 नए मरीज आज कोरोना वायरस के सामने आए हैं. जिन 4 जिलों में आज कोरोना वायरस के मामले पहली बार सामने आए हैं. उनमें बांदा, महाराजगंज, हाथरस, मिर्जापुर शामिल हैं. यहां पर अभी तक कोई कोरोना वायरस संक्रमित मरीज नहीं था.
शुक्रवार को मिले 34 नए कोरोना पॉजिटिव शुक्रवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में जांच किए सैंपलों में 34 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.कोरोना वायरस के मरीजों में एक दिन में यह यूपी में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी थी.
राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को बुधवार को लखनऊ की मस्जिद से लाया गया था और आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था.