लखनऊ: अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कोरोना वायरस को लेकर किए जा रहे कामकाज की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री लगातार टेक्नोलॉजी के प्रयोग के साथ काम कर रहे है. 9015 एफआईआर 188 के अंतर्गत दर्ज हुई है. 1 करोड़ वाहन चेक हुए हैं और कालाबाजारी में 163 मामले दर्ज हुए हैं.
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अभी तक कोरोना के 294 पॉजिटिव केस हैं. नोएडा में 58, आगरा 44, मेरठ में 33, गाजियाबाद में 23, लखनऊ में 17 व सहारनपुर में 6 मामले सामने आए है. कुल 31 जनपद में संक्रमित मरीज मिले है. वहीं कोरोना से 3 व्यक्ति की मौत भी हो गई है.
कोरोना के 50 फीसदी पॉजिटिव जमाती
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य बताया कि सभी जनपद में एक-एक L1 के अस्पताल तैयार है. जानकारी के लिये स्वास्थ विभाग की हेल्पलाइन का प्रयोग करें. उन्होंने बताया कि 278 में लगभग 50% मामले तबलीगी जमात के हैं. सबसे ज्यादा तबलीगी जमात के मामले आगरा में है. शनिवार को 451 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. इसके अलावा 2 करोड़ 42 लाख 53 हज़ार 558 कार्डो पर राशन वितरण हो चुका है.
1400 लोगों को किया गया चिन्हित
अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी ने कहा कि 1499 लोगों को जमात के रूप में चिन्हित किया गया है, जिसमें 1200 लोगों को क्वारंटीन किया गया है और 138 जमाती कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं. उन्होंने बताया कि 138 जमातियों का इलाज लगातार चल रहा है. जहां-जहां दिक्कते आई हैं. वहां-वहां पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है.