लखनऊ: राजधानी लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कार्यरत एक कर्मचारी का भाई कोरोना संदिग्ध पाया गया है. इसकी जानकारी खुद कर्मचारी ने एयरपोर्ट प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही हवाईअड्डे पर हड़कंप मच गया. लिहाजा कर्मचारी के संपर्क पर रहे 16 सीआईएसएफ के जवानों को आनन-फानन में एयरपोर्ट परिसर में ही बने सीआईएसफ बैरक में क्वारंटाइन कर दिया गया.
लखनऊ: अमौसी एयरपोर्ट कर्मचारी का भाई कोरोना संदिग्ध, CISF के 16 जवान क्वारंटाइन - Chaudhary Charan Singh International Airport
लॉकडाउन के चलते सभी यात्री विमानों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध है. पर राजधानी लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कार्यरत एक कर्मचारी का भाई करोना संदिग्ध पाया गया है. इसके बाद एयरपोर्ट पर तैनात 16 सीआईएसएफ के जवानों को क्वारंटाइन कर दिया गया.
अमौसी हवाईअड्डे पर सीआईएसएफ के जवान 14 दिन के लिए क्वारंटाइन.
सीआईएसएफ के जवान 14 दिन के लिए क्वारंटाइन
सुरक्षाकर्मियों को एहतियात के तौर पर 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है. एयरपोर्ट सूत्रों की मानें तो एयरपोर्ट कर्मी की कोरोना जांच में रिपोर्ट नेगेटिव आई, जिससे हवाईअड्डे पर तैनात सीआईएसएफ के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है, लेकिन जिन लोगों को क्वारंटाइन किया गया है, उनके क्वारंटाइन की अवधि पूरी होने के बाद ही उन्हें बाहर निकाला जाएगा.