उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में कोरोना के 159 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1,971 - लखनऊ में कोरोना अपडेट

यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना के 159 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जनपद में सक्रमितों की संख्या 1,971 हो गई है.

लखनऊ में  159 कोरोना के नए मामले.
लखनऊ में 159 कोरोना के नए मामले.

By

Published : Jul 17, 2020, 5:34 AM IST

लखनऊ:यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को राजधानी में कोरोना के 159 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही लखनऊ में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,971 हो गई है. वहीं जनपद में चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. इसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 43 हो गई है.

लखनऊ में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को लखनऊ में कोरोना के 159 नए मामले सामने आए हैं. इनमें इंदिरा नगर 10, गोमती नगर विस्तार 3, विकास नगर 3, आशियाना 8, निराला नगर 1, कैंट 4, मॉडल हाउस दो, अलीगंज 12, कल्याणपुर 2, राजेंद्र नगर 3, सुल्तानपुर रोड 1, उदयगंज 1, खदरा 2, रिवर बैंक कॉलोनी एक, लाल कुआं दो, मानस नगर 2, चिनहट 4, हजरतगंज 4 ,जानकीपुरम 4 ,उतरेठिया एक, फैजाबाद रोड 2, राजाजीपुरम 5, बालागंज 3, एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड 5, आलमबाग 5, एआईएम रोड 2, सीतापुर रोड 3, पुराना हैदराबाद एक, रायबरेली रोड दो, कल्याणपुर 4, गोमती नगर 9, पूरब गांव एक, पीरनगर 3, मेहंदी गंज एक, मवैया एक, सुशांत गोल्फ सिटी 2, गुडंबा 32, हुसैनाबाद एक, कैसरबाग एक, ठाकुरगंज दो, सुंदर बाग 1, शारदा नगर एक ,टिकैत गंज 104 , कृष्णानगर 3, पारा 4 , मोहनलालगंज 3, मडीआओं 4 इस प्रकार कुल 159 संक्रमित मिले हैं.

मरीजों के संपर्क में आए लोगों का होगा कोरोना टेस्ट

ये सभी को स्वास्थ्य विभाग ने संदिग्ध मानते हुए सैंपल जांच के लिए भेजे थे. रिपोर्ट आने पर इनमें कोरोना की पुष्टि हुई है. इस सभी को लखनऊ के लेवल 1 कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ 56 पूर्व संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई है. इसके साथ ही 68 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के लिए कहा गया है. वहीं 73 कंटेनमेंट जोन हटाने के लिए भी जिला अधिकारी को निर्देशित किया गया है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग संक्रमितों के संपर्क में आए हुए लोगों की सूची तैयार कर रहा है. इससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इनके संपर्क में आए लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.

4 मरीजों की हुई मौत

इसके साथ ही जनपद में चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. ये बीते दिनों लखनऊ के कोविड अस्पताल में भर्ताी कराए गए थे. इनमें से तीन का इलाज केजीएमयू अस्पताल में चल रहा था, वहीं एक एरा अस्पताल में भर्ती था. इसके साथ ही लखनऊ में कोरोना से मरने वालों की संख्या 43 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details