लखनऊ:यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को राजधानी में कोरोना के 159 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही लखनऊ में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,971 हो गई है. वहीं जनपद में चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. इसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 43 हो गई है.
लखनऊ में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को लखनऊ में कोरोना के 159 नए मामले सामने आए हैं. इनमें इंदिरा नगर 10, गोमती नगर विस्तार 3, विकास नगर 3, आशियाना 8, निराला नगर 1, कैंट 4, मॉडल हाउस दो, अलीगंज 12, कल्याणपुर 2, राजेंद्र नगर 3, सुल्तानपुर रोड 1, उदयगंज 1, खदरा 2, रिवर बैंक कॉलोनी एक, लाल कुआं दो, मानस नगर 2, चिनहट 4, हजरतगंज 4 ,जानकीपुरम 4 ,उतरेठिया एक, फैजाबाद रोड 2, राजाजीपुरम 5, बालागंज 3, एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड 5, आलमबाग 5, एआईएम रोड 2, सीतापुर रोड 3, पुराना हैदराबाद एक, रायबरेली रोड दो, कल्याणपुर 4, गोमती नगर 9, पूरब गांव एक, पीरनगर 3, मेहंदी गंज एक, मवैया एक, सुशांत गोल्फ सिटी 2, गुडंबा 32, हुसैनाबाद एक, कैसरबाग एक, ठाकुरगंज दो, सुंदर बाग 1, शारदा नगर एक ,टिकैत गंज 104 , कृष्णानगर 3, पारा 4 , मोहनलालगंज 3, मडीआओं 4 इस प्रकार कुल 159 संक्रमित मिले हैं.
मरीजों के संपर्क में आए लोगों का होगा कोरोना टेस्ट