लखनऊ: राजधानी में कोरोना के मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. शनिवार को आई रिपोर्ट में केजीएमयू के तीन रेजिडेंट डॉक्टरों सहित कुल 156 मरीज सामने आए हैं. सभी का कोविड-19 अस्पताल में इलाज चल रहा है. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के मेडिसिन विभाग के रेजिडेंट डॉक्टर में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके अलावा नाक, कान, गला विभाग के जूनियर रेजिडेंट महिला डॉक्टर और जूनियर रेजिडेंट पुरुष डॉक्टर में भी कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है.
केजीएमयू के तीन डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
मीडिया प्रवक्ता के अनुसार केजीएमयू के मेडिसिन विभाग में कार्यरत रेजिडेंट डॉक्टर्स कि ड्यूटी मेडिसिन वार्ड में लगी है, जो कोरोनावायरस वार्ड के बेहद नजदीक है. ज्यादातर रेजिडेंट डॉक्टर्स का कोरोना वार्ड आसपास ही आना-जाना है, उनकी भी ड्यूटी यहीं लगी थी. इसके अलावा नाक, कान, गला रोग विभाग के महिला और पुरुष रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना वार्ड के ट्राईएज यूनिट में काम कर रहे थे, संभवतः वहीं से उन्हें संक्रमण हुआ है.
इन तीनों ही रेजिडेंट डॉक्टर्स के सीधे संपर्क में आए हेल्थ केयर वर्कर्स और अन्य परिवारीजन की सूची तैयार कर ली गई है और उन सभी को होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई है. इन सभी का पांचवें दिन कोरोना वायरस का सैंपल लेकर टेस्ट किया जाएगा. उससे पहले यदि किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्ष्ण दिखाई पड़ते हैं तो उनकी कोरोना वायरस की जांच की जाएगी.