उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए 158 युगल, केंद्रीय राज्यमंत्री ने नव दंपतियों को दिया आशीर्वाद - mass

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत मलिहाबाद ब्लाॅक से क्षेत्र भर से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के 158 जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बंधे. विकासखंड परिसर में सोमवार को आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में माल के 90 जोड़े और मलिहाबाद के 68 जोड़े शामिल हुए.

c
c

By

Published : Dec 6, 2022, 12:48 PM IST

Updated : Dec 6, 2022, 12:59 PM IST

लखनऊ :मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना ((chief minister mass marriage)) के अंतर्गत मलिहाबाद ब्लाॅक से क्षेत्र भर से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों (economically weak families) के 158 जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बंधे. विकासखंड परिसर में सोमवार को आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में माल के 90 जोड़े और मलिहाबाद के 68 जोड़े शामिल हुए. मुख्य अतिथि के तौर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायक सहित सम्मानित लोगों ने सभी जोड़ों को सुखद जीवन का आशीर्वाद दिया.


मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह (chief minister mass marriage) का आयोजन मलिहाबाद के विकासखंड में बड़े ही धूमधाम से हुआ. इसमें क्षेत्र की गरीब बेसहारा बेटियों के हांथ पीले किए गए. मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर, क्षेत्रीय विधायक जयदेवी कौशल (Regional MLA Jayadevi Kaushal), ब्लॉक प्रमुख निर्मल वर्मा सहित बीडीओ रवींद्र मिश्र, बीडीओ काकोरी विनायक सिंह सहित सृष्टि अवस्थी समाज कल्याण अधिकारी ने शादी के पवित्र बंधन में बंधे सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया. केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर और विधायक जयदेवी कौशल ने सभी विवाहित जोड़ों को प्रमाण पत्र वितरित कर सभी के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने सभी विवाहित जोड़ों को नशा न करने की शपथ दिलाई.

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह.


इस अवसर पर बीडीओ रवींद्र मिश्र (BDO Ravindra Mishra), प्रधान, बीडीसी सदस्यों द्वारा सभी जोड़ों को भावी सुखद दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं. शादी समारोह (wedding ceremony) में सभी जोड़ों को पायल, बिछिया, घड़ी, डिनर सेट, सहित 35 हजार रुपए की धनराशि उनके खाते में उपलब्ध कराई गई. साथ ही सांसद जयदेवी कौशल (Member of parliament jai devi kaushal) ने नव युगलों को नशा न करने का संकल्प दिलाया.

यह भी पढ़ें : सपा विधायकों ने उपचुनाव में धांधली का मुद्दा उठाकर किया हंगामा, लालजी वर्मा बोले- यह बजट निराश करने वाला

Last Updated : Dec 6, 2022, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details