लखनऊ: प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1573 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 18 हजार 89 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई. अलावा बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 21 लोगों की मौत हो गई. प्रदेश भर में 22 हजार 603 कोरोना के सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज प्रदेश भर के सभी कोविड-19 हॉस्पिटल में चल रहा है. अब तक प्रदेश भर में कोरोना से 7393 लोगों की मौत हो चुकी है. यूपी में अब तक कुल 4 लाख 82 हजार 854 लोगों को ठीक किया जा चुका है.
यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1573 नए मामले आए सामने - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1573 नए मामले सामने आए हैं.
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण
राजधानी लखनऊ में 231 ,गाजियाबाद में 158 , प्रयागराज में 128, मेरठ में 168, गौतमबुध नगर में 84, बरेली में 41 कोरोना के मरीज सामने आए हैं. यूपी में बीते 24 घंटे में 21 कोरोना से संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. यह सभी बीते कई दिनों से उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में भर्ती थे, जहां पर इनका इलाज चल रहा था. इसकी पुष्टि उत्तर प्रदेश के स्वास्थ विभाग द्वारा की गई है.
Last Updated : Nov 16, 2020, 8:47 PM IST