लखनऊः 65वें रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर शुक्रवार को रेल सप्ताह पुरस्कार-2020 के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय के ”बहुउद्देशीय हाल’’ में हुआ. इस दौरान पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबंधक डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने विभिन्न विभागों के 155 रेल कर्मचारियों एवं 02 ग्रुप को अवॉर्ड प्रदान किए. इसमें एरिया कंट्रोल (परिचालन), गोण्डा एवं ग्रुप अवार्ड इंजीनियरिंग गैंग, लखीमपुर को उनकी विशिष्ट एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति-पत्र, मेडल एवं नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया.
कई विभागों के कर्मी सम्मिलित
पुरस्कार पाने वालों में ट्रैकमैन, कांटावाला, गेटमैन, गार्ड, स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, निरीक्षक, गाड़ी नियंत्रक, सेक्शन इंजीनियर, सफाईवाला, तकनीशियन, चिकित्सा परिचारक, लेखा सहायक एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारी सम्मिलित हैं.
लखनऊ मंडल को मिली शील्ड
65वें रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर 12 फरवरी, 2021 को गोरखपुर मुख्यालय में आयोजित रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह में लखनऊ मण्डल के 03 अधिकारियों एवं 13 कर्मचारियों को महाप्रबंधक स्तर पर पुरस्कृत किया गया. वर्ष 2019-20 की अन्तर्मण्डलीय सर्वांगीण कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय परिचालन कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय पावर कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय फ्यूल सेविंग कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय सुरक्षा कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय भण्डार कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय संकेत एवं दूरसंचार कार्यकुशलता शील्ड संयुक्त रूप से लखनऊ मण्डल को प्राप्त हुई है.
सामूहिक प्रयास से अनेक उपलब्धियां
इसके अतिरिक्त सर्वोतम व्यवस्थित रनिंग रूम- ’अवध’ रनिंग रूम, लखनऊ को, सर्वाधिक व्यवस्थित एवं साफ-सुथरा रेक वर्ग में लखनऊ मंडल की गाड़ी संख्या 12555/12556 गोरखधाम एक्सप्रेस को और सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन ट्राफी (’डी’ एवं ’ई’ श्रेणी) का पुरस्कार ऐशबाग जंक्शन को प्रदान किया गया.
यह अधिकारी रहे मौजूद
इस समारोह में अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परि.) शिशिर सोमवंशी, अपर मण्डल रेल प्रबंधक (प्रशासन) राघवेन्द्र कुमार एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय श्रीवास्तव समस्त शाखाधिकारी, मान्यता प्राप्त यूनियनों/एसोसिएशन के पदाधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी मनोज कुमार ने किया.