उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीती रात श्मशान घाटों पर 155 शवों का हुआ अंतिम संस्कार - उत्तर प्रदेश में कोरोना

राजधानी लखनऊ में कोरोना की स्थिति लगातार भयावह हो रही है. मृतकों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. बीती रात श्मशान घाटों पर 155 शव पहुंचे, जिनका अंतिम संस्कार किया गया.

lucknow coronavirus update
श्मशान घाटों पर पहुंची 155 लाशें.

By

Published : May 5, 2021, 6:35 AM IST

लखनऊ :राजधानी में मंगलवार के दिन गुलाला घाट, भैसा कुंड और आलमबाग स्थित बैकुंठ धाम पर 155 शवों का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं अगर सरकारी आंकड़ों की बात करें तो 22 मरीजों की मौत हुई है. जबकि 2 हजार 407 नए मरीज सामने आए हैं.

श्मशान घाटों पर पहुंची 155 लाशें
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के आंकड़े को छुपाया जा रहा है. सही आंकड़े जारी नहीं किए जा रहे हैं. मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों की बात की जाए तो सिर्फ 22 मरीजों की मौतों को दिखाया गया है, जबकि श्मशान घाटों की हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं. शहर के गुलाला घाट, भैसा कुंड और बैकुंठ धाम पर सुबह से देर रात तक 155 शवों का अंतिम संस्कार किया गया.

ये भी पढ़ें:80 टन ऑक्सीजन लेकर लखनऊ पहुंची जीवन रक्षक ट्रेन

अंत्येष्टि के लिए लोगों को लंबी-लंबी लाइनें लगाकर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. हकीकत तो यह है कि जारी किए गए सरकारी आंकड़े जमीनी हकीकत के आसपास भी दिखाई नहीं दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details