उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एडेड डिग्री कॉलेजों के कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए 152 करोड़ स्वीकृत - वेतन भुगतान के लिए डेढ़ अरब स्वीकृत

प्रदेश के एडेड डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने डेढ़ अरब से अधिक की धनराश स्वीकृत की है. इससे प्रदेश में संचालित अशासकीय कॉलेजों के कर्मचारियों का वेतन भुगतान किया जाएगा.

etv bharat
डिप्टी सीएम

By

Published : Sep 30, 2020, 5:43 PM IST

लखनऊः प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए डेढ़ अरब रुपये से अधिक की धनराशि स्वीकृत की गई है. डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा के निर्देश पर उच्च शिक्षा विभाग ने इस धनराशि की स्वीकृति प्रदान की है.

शासन से मिली जानकारी के अनुसार उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के निर्देश पर उच्च शिक्षा विभाग ने एक अरब 52 करोड़ 58 लाख 76 हजार 471 की बड़ी धनराशि की स्वीकृति प्रदान की है. यह स्वीकृति अशासकीय महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 के प्रावधान हित 24 अरब रुपए में से माह सितंबर 2020 के वेतन भुगतान आदि के लिए की गई है.

उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से वेतन भुगतान के लिए दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं. आदेश में कहा गया है कि जारी की गई धनराशि से महाविद्यालयों की वास्तविक आवश्यकता का आकलन करते हुए भुगतान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

इसके साथ ही कर्मचारियों के वेतन भुगतान से पहले प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कर लिया जाएगा कि पद धारक विधिवत चयनित एवं नियुक्त सक्षम अधिकारी द्वारा अनुमोदित है, जिसके बाद ही भुगतान की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details