लखनऊः प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए डेढ़ अरब रुपये से अधिक की धनराशि स्वीकृत की गई है. डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा के निर्देश पर उच्च शिक्षा विभाग ने इस धनराशि की स्वीकृति प्रदान की है.
शासन से मिली जानकारी के अनुसार उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के निर्देश पर उच्च शिक्षा विभाग ने एक अरब 52 करोड़ 58 लाख 76 हजार 471 की बड़ी धनराशि की स्वीकृति प्रदान की है. यह स्वीकृति अशासकीय महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 के प्रावधान हित 24 अरब रुपए में से माह सितंबर 2020 के वेतन भुगतान आदि के लिए की गई है.