उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: धूमधाम से मनाया गया बलरामपुर अस्पताल का 151वां स्थापना दिवस - बलरामपुर अस्पताल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित बलरामपुर अस्पताल का 151वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह और प्रमुख सचिव देवेश चतुर्वेदी भी मौजूद रहे. बता दें कि राजधानी में सबसे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के मामले में बलरामपुर अग्रणी स्थान रखता है.

etv bharat
बलरामपुर अस्पताल का 151वां स्थापना दिवस मनाया गया.

By

Published : Feb 4, 2020, 2:17 AM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ का बलरामपुर अस्पताल बीते कई दशकों से अपनी बेहतर सेवाओं के लिए जाना जाता है. इसी कड़ी में सोमवार को राजधानी लखनऊ में बलरामपुर अस्पताल का 151वां स्थापना दिवस मनाया गया. इसमें बलरामपुर अस्पताल के सभी कर्मचारी और डॉक्टर मौजूद रहे.

बलरामपुर अस्पताल का 151वां स्थापना दिवस मनाया गया.

राजधानी लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में यूं तो बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं अस्पताल में लंबे समय से मिलती आ रही हैं. बलरामपुर अस्पताल करीब एक सदी से राजधानी लखनऊ में अपनी सेवाएं देता रहा है. बीते कई वर्षों में बलरामपुर अस्पताल में तमाम तरह की सुविधाएं भी इलाज को बेहतर करने के लिए बढी हैं.

इसी कड़ी में बीते दिनों अस्पताल में ओपीडी भवन बनाया गया. एक्स-रे आदि की नई मशीनें लगीं. बड़े व गंभीर ऑपरेशन भी बलरामपुर अस्पताल में होने लगे. बलरामपुर अस्पताल अब 151 साल का हो गया है. इसी कड़ी में सोमवार को बलरामपुर अस्पताल का स्थापना दिवस मनाया गया.

इसे भी पढ़ें-स्वामी चिन्मयानंद को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत

बलरामपुर अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव देवेश चतुर्वेदी, अस्पताल के निदेशक राजीव लोचन और चिकित्सा अधीक्षक हिमांशु चतुर्वेदी मौजूद रहे. कार्यक्रम में बेहतर सेवाओं और अन्य नवीन तकनीकी से होने वाले इलाज के बारे में बलरामपुर अस्पताल में उपलब्धि गिनाई गई. स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह और देवेश चतुर्वेदी ने बलरामपुर अस्पताल और अस्पताल व्यवस्था से जुड़ी अपनी राय भी कार्यक्रम में साझा कीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details