उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डॉ. शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय के 1506 छात्रों को मिलेंगी उपाधियां, 156 को मिलेंगे मेडल

डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय का नवां दीक्षांत समारोह आठ नवंबर को आयोजित किया जाएगा. समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलाअध्यक्ष राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी. विश्वविद्यालय के सामान्य परिषद के अध्यक्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे. दीक्षांत समारोह में 156 विद्यार्थियों को मेडल और 1506 विद्यार्थियों को उपाधियांं दी जाएंगी.

a
a

By

Published : Nov 7, 2022, 12:14 PM IST

लखनऊ : डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय का नवां दीक्षांत समारोह (convocation) आठ नवंबर को आयोजित किया जाएगा. समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलाअध्यक्ष राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी. विश्वविद्यालय के सामान्य परिषद के अध्यक्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे. दीक्षांत समारोह में 156 विद्यार्थियों को मेडल और 1506 विद्यार्थियों को उपाधियांं दी जाएंगी. समारोह में अध्यक्ष काशी विद्या परिषद पद्मभूषण महामहोपाध्याय आचार वशिष्ठ त्रिपाठी दीक्षांत उद्बोधन देंगे कार्यक्रम में प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप भी मौजूद रहेंगे.

विश्वविद्यालय के कुलपति राणा कृष्णपाल सिंह (Vice Chancellor Rana Krishnapal Singh) ने बताया कि समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. आठ नवंबर को समारोह विश्वविद्यालय परिसर में सुबह 11:00 बजे शुरू होगा. परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमित कुमार राय (Controller of Examinations Dr. Amit Kumar Rai) ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के अंतर्गत शैक्षिक सत्र 2021-22 के अंतिम सेमेस्टर वर्ष की परीक्षा में पास मेधावी विद्यार्थियों को पदक वितरित किए जाएंगे. कुलपति द्वारा अनुमोदन के बाद विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर मेडल सूची अपलोड कर दी गई है. अंतिम सूची में तीन कुलाध्यक्ष पदक, मुख्यमंत्री पदक में कला संकाय की अनिल पटेल, अनुराग गौतम व रिचा सिंह. वाणिज्य पदक शिवम अग्रवाल, आकांक्षा श्रीवास्तव व हेमंत कुमार. विशेष शिक्षा संकाय (Faculty of Special Education) के मोनू सिंह, नीतू रावत व मनोज सिंह वहीं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय की पूजा चौबे, पीयूष दीक्षित और अर्श अंसारी को मिलेगा.


कंप्यूटर साइंस सूचना प्रौद्योगिकी संकाय (Faculty of Computer Science Information Technology) में जया श्रीवास्तव, आशुतोष दीक्षित व स्मिता श्रीवास्तव. विधि संकाय की प्रज्ञा भटनागर, अंजलि सोनकर व सौरव कुमार यादव को पदक मिलेगा. अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (Institute of Engineering and Technology) के रवि शंकर यादव मृदुश्री मित्तल गौरव नारंग को मुख्यमंत्री दिया जाएगा. कुलपति पदक (Vice Chancellor's Medal) क्रमश: से स्नातक बीए की अनुभूति रावत, तेजल कनौजिया व अभिषेक श्रीवास्तव, स्नातक बीबीए के अनुराग गौतम, अवनीश कुमार भारती व विकास विश्वकर्मा. परास्नातक एमए की अंजली पटेल, रिचा सिंह व वैष्णवी वर्मा. परास्नातक एमए अर्थशास्त्र के उमाकांत, रूबी साहू व निधि शुक्ला, परास्नातक एमए. हिंदी की प्रतिभा सिंह, प्रमोद कुमार व शाबान अली, परास्नातक एवं राजनीतिक विज्ञान के रवि रावत, अवंतिका आर्य व शिवानी पटेल, परास्नातक सामाजिक शास्त्र की राधिका रावत, अंजू कुमारी व त्रिशा साहू. मुलायम सिंह यादव स्वर्ण पदक, आलोक तोमर स्मृति पदक, डॉ शकुंतला मिश्रा स्वर्ण पदक, अमित श्रीवास्तव स्मृति स्वर्ण पदक, रोहित मित्तल स्मृति स्वर्ण पदक, संस्कृत पदक आदि पदक भी दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : राजधानी के कई डिग्री कॉलेजों में परास्नातक में प्रवेश का मौका, दो बार चांस देने के बाद भी सीटें खाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details