लखनऊः राजधानी में सोमवार को लॉकडाउन 4 की शुरुआत होने के बाद जिला प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए कहा किसी भी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी. प्रवासी श्रमिकों को उचित व्यवस्था मिले इस वजह से जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने अवध शिल्पग्राम, कमता बस स्टैंड और डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय का औचक निरीक्षण किया.
शेल्टर होम में की गई प्रवासी श्रमिकों की व्यवस्था
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने प्रवासी श्रमिकों के लिए शहर में बनाए गए 4 शेल्टर होम्स का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को इन शेल्टर होम्स में रखा गया है. सभी का चिकित्सीय परीक्षण भी कराया जा रहा है. वहीं सभी को प्रशासन की तरफ से भोजन आदि की व्यवस्था भी कराई जा रही है.