नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली और गाजियाबाद की सीमा गाजीपुर बॉर्डर पर आज डेढ़ सौ मीटर का राष्ट्रीय ध्वज आकर्षण का केंद्र बना रहा. दरअसल, यूपी गेट पर किसानों को समर्थन देने के लिए बहुजन समाज मंच के कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में पहुंचे. ये सभी अपने साथ 150 मीटर लंबा तिरंगा लेकर पहुंचे थे. इसके अलावा इन्होंने यूपी गेट पर एक मार्च भी निकाला, जिसमें पैदल और गाड़ियों पर किसानों के समर्थन में नारेबाजी की गई.
किसान आंदोलन लगातार लंबा होता जा रहा है, इसमें रोजाना नए नए रंग देखने को मिल रहे हैं. लोगों ने जैसे ही रोड पर डेढ़ सौ मीटर लंबा ध्वज लोगों के हाथ में देखा, भीड़ बढ़ने लगी. मार्च के दौरान स्थानीय लोग भी जमा हो गए, जो मुख्य रूप से तिरंगे की झलक पाना चाहते थे.