उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: देर रात्रि तक श्मशान घाट पर आई 150 डेड बॉडी - श्मशान घाट पर भीड़

राजधानी लखनऊ में लगातार श्मशान घाटों पर लाशों के आने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को भी श्मशान घाट पर 150 लाशें आई. इसमें से भैसा कुंड पर 95 जबकि गुलाला घाट पर 55 लाशों का अंतिम संस्कार किया गया.

बैकुंठ धाम
बैकुंठ धाम

By

Published : Apr 21, 2021, 5:20 AM IST

लखनऊ: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऑक्सीजन की कमी के और इलाज ना मिलने के कारण लगातार बड़ी संख्या में मरीजों की मौत हो रही है. रोजाना यह संख्या इतनी हो जा रही है कि लोगों को श्मशान घाटों पर लाइन लगानी पड़ रही है.

मंगलवार को 150 लाशें आई

मंगलवार को जिले के भैसा कुंड और गुलाला घाट श्मशान घाट पर कुल मिलाकर 150 लाशें आई. 150 में से 95 लाशों का अंतिम संस्कार भैंसा कुंड पर जबकि 55 लाशों का अंतिम संस्कार गुलाला घाट पर किया गया.

लकड़ी की कमी की शिकायत के बाद मजिस्ट्रेट की तैनाती
श्मशान घाटों पर काफी दिनों से लकड़ी की कमी की शिकायतें आ रही थी. कभी सीतापुर से तो कभी बलिया से लकड़ियां मंगानी पड़ रही थी. कई बार तो परिजनों को खुद जाकर लकड़ियों की व्यवस्था करनी पड़ती थी. लेकिन अब जिला प्रशासन ने श्मशान घाट पर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी है जो लकड़ी की कमी पर नजर रखेंगे.

पढ़ें:यूपी में जमकर हो रही है, ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारीः सभाजीत सिंह

कंटेनमेंट जोन में लखनऊ नगर निगम ने चलाया विशेष अभियान
लखनऊ के कंटेनमेंट जोन में नगर निगम द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया.इस अभियान के अंतर्गत 70 वार्डों में सफाई के साथ-साथ सैनिटाइजेशन का काम कराया गया. इस कार्य में 3000 से अधिक नगर निगम के कर्मचारियों को लगाया गया है जिससे कि राजधानी में संक्रमण को रोका जा सके. इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क ना लगाने वालों से जुर्माना वसूला गया. मंगलवार को 43 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 7,850 रुपये का जुर्माना वसूला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details