उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल गया छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता - लखनऊ समाचार

राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र निवासी प्रेमचंद्र चौबे का बेटा सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकला था, लेकिन वह शाम तक घर नहीं पहुंचा. परिजनों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए इंस्पेक्टर ने कई टीमें गठित कर बच्चे की खोजबीन में लगा दी हैं.

lucknow news
लखनऊ में छात्र लापता.

By

Published : Jan 5, 2021, 1:57 AM IST

लखनऊ: आशियाना थाना क्षेत्र में सोमवार को स्कूल जाने के लिए घर से निकला किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया. लापता किशोर कक्षा 9 का छात्र बताया जा रहा है. परिजनों ने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट आशियाना थाने में दर्ज कराकर उसकी बरामदगी की गुहार लगाई है.

दरअसल, पीजीआई थाना क्षेत्र निवासी प्रेमचंद्र चौबे का बेटा आशुतोष (15) सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकला था, लेकिन वह शाम को घर नहीं पहुंचा. परिजनों ने इसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका. इसके बाद परिजनों ने आशियाना थाने पर बच्चे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. परिजनों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए इंस्पेक्टर ने कई टीमें गठित कर बच्चे की खोजबीन में लगा दी हैं. देर रात तक पुलिस बच्चे का सुराग नहीं लगा सकी है. इंस्पेक्टर आशियाना केशव तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम बच्चे की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details