लखनऊ :यूपी में प्राचीन व ऐतिहासिक स्मारकों तथा पुरातत्वीय स्थानों व अवशेषों को परिरक्षण अधिनियम-1956 (उत्तर प्रदेश अधिनियम-7) के अधीन प्रदेश के हमीरपुर के दो स्थलों को संरक्षित घोषित करने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत जनपद हमीरपुर तहसील राठ स्थित बसेला की हवेली व जिगनी की गढ़ी की अधिसूचना जारी कर दी गई है. वहीं इसके अलावा उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग बेतवा नदी में भी वोटिंग का और क्रूस की सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए बीते दिनों यहां पर स्टीमर बोट, सिकारा बोट और जेट स्की का ट्रायल लिया गया है. एक माह के भीतर पर्यटकों के लिए यह सुविधा शुरू हो सकती है.
15 स्थलों को संरक्षित घोषित करने की अधिसूचना जारी : उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, प्रदेश के आठ जनपदों के 15 स्थलों को संरक्षित घोषित करने की अधिसूचना भी जारी की गयी है. इसके तहत जनपद चित्रकूट के तहसील करवी स्थित गोल तालाब तथा तहसील मऊ स्थित दशरथ घाट व ईटहा देवी मंदिर व जनपद महोबा के कुल पहाड़ तहसील स्थित सेनापति महल, मिर्जापुर सदर तहसील स्थित घंटाघर, प्रतापगढ़ के रामपुर बेला पट्टी स्थित शिवमंदिर, शाहपुर पट्टी स्थित अमर गढ़ का शिव मंदिर, लखनऊ के सदर तहसील स्थित बड़ा शिवाला (सिद्धनाथ मंदिर), जनपद फतेहपुर के तहसील बिंदकी स्थित शिवमंदिर एवं तालाब, रेवाड़ी बुर्जुग का शिवमंदिर व तहसील बिंदकी स्थित अमौरा का शिवमंदिर व तुलाराम तालाब व शिवमंदिर की प्रयागराज के टिकरी तहसील सोरांव स्थित टिकरी का शिवमंदिर, उजिहनी आइमा, सादर स्थित पक्का तालाब तथा जनपद फिरोजाबाद स्थित चन्द्रवाड़ का किला को संरक्षित घोषित करने की अधिसूचना जारी की गयी है.
बेतवा नदी में क्रूज के संचालन की तैयारी शुरू :इसके अलावा उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग बेतवा नदी में भी वोटिंग का और क्रूस की सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए बीते दिनों यहां पर स्टीमर बोट, सिकारा बोट और जेट स्की का ट्रायल लिया गया है. एक माह के भीतर पर्यटकों के लिए यह सुविधा शुरू हो सकती है. अगले सात माह में क्रूज के संचालन की संभावना है. झांसी बोट क्लब के अधीन यहां बोटिंग शुरू की जा रही है. यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी.