उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से मची तबाही, अब तक 15 की मौत

गर्मी से राहत पाने के लिये अब तक लोग बारिश का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब वही बारिश लोगों के लिये आफत बन चुकी है. भारी बारिश में प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. प्रदेश भर में लोग डर के साए में जी रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से मची तबाही.

By

Published : Jul 13, 2019, 11:41 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बारिश लगातार जारी है, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. अब तक हुई भारी बारिश की वजह से 15 मौतें हो चुकी हैं. वहीं इस बारिश में 133 बिल्डिंग भी गिर चुकी हैं. मौसम विभाग के अनुसार, गोरखपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, बस्ती, महराजगंज जैसे जिलों में भारी बारिश से लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है.

गर्मी से राहत पाने के लिये अब तक लोग बारिश का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब वही बारिश लोगों के लिये आफत बन चुकी है. इस भारी बारिश में लोगों का घर से निकलना दूभर हो चुका है. इतना ही नहीं इस बारिश ने कई जिलों में भारी तबाही मचाई है. इनमें पूर्वांचल के गोरखपुर, देवरिया, बलिया, महराजगंज, कुशीनगर जैसे जिलों में अभी भी बारिश लगातार जारी है. कई कच्चे मकान और जर्जर दीवारें भारी बारिश में गिर गई हैं. प्रदेश भऱ में लोग डर के साए में जी रहे हैं.

नेपाल से सटे जिले महराजगंज और कुशीनगर में भारी बारिश से नदियों का जलस्तर उफान पर है, जिससे नदी किनारे स्थित आसपास के गांव के लोग दहशत में हैं. वहीं बाढ़ जैसे हालात से निपटने के लिए प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है. वहीं कई जगहों पर प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details