लखनऊ: राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस दौरान शनिवार को कोरोना के 15 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. बता दें कि बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा संदिग्ध मानते हुए कुछ लोगों के सैंपल लिए गए थे. रिपोर्ट आने के बाद उन लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इन सभी को लखनऊ के कोविड-19 अस्पताल में भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. सभी 15 मरीजों में से 10 मामले चिनहट के एक ही परिवार से हैं, जिनमें से तीन जीआरपी के जवान हैं और एक बलरामपुर अस्पताल के पूर्व निदेशक हैं, जिनकी मौत हो गई है. उनके बेटे में भी कोरोना के लक्षण पाए गए हैं.
राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी
अब राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 442 हो गई है. लखनऊ में अब तक 322 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. लखनऊ में कुल कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 116 है. राजधानी में अब तक चार लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल 24 घंटे के लिए बंद
लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. इस अस्पताल में कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा था. कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए डॉक्टरों और कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया है. बाकी अन्य संपर्क में आए लोगों की स्वास्थ्य विभाग लिस्ट तैयार करके सभी के सैंपल लिए जाने की व्यवस्था कर रहा है.