उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP CORONA UPDATE: 24 घंटे में मिले 15 नए संक्रमित, अब घर-घर होगा सर्वे - up latest corona update

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 15 नए रोगी मिले. अब 21 अगस्त से 30 अगस्त तक घर-घर सर्वे और संदिग्धों का कोरोना टेस्ट होगा. वहीं 16 से 31 अगस्त तक कोरोना को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे.

उत्तर प्रदेश कोरोना
उत्तर प्रदेश कोरोना

By

Published : Aug 13, 2021, 9:14 AM IST

लखनऊ : यूपी में कोरोना मरीजों का ग्राफ हर दिन बदल रहा है. कभी ज्यादा तो कभी कम मरीज सामने आ रहे हैं. इसी बीच कोरोना की तीसरी लहर का भी खतरा बना हुआ है. बुधवार को यूपी में कोरोना के 27 नए मरीज मिले. वहीं अगले दिन संख्या 43 पहुंच गई. वहीं आज शुक्रवार सुबह 15 नए मरीज मिले. फाइनल रिपोर्ट शाम को आएगी.

गुरुवार को दो लाख 48 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किये गए. इस दौरान 43 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई. वहीं चार की जान चली गयी. 71 लोग वायरस को हराने में सफल रहे. यूपी में देश में सर्वाधिक 6 करोड़ 83 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. इस दौरान केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट किए जा रहे. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया. अब 490 एक्टिव केस रह गए हैं.

वहीं पहले अलीगढ़, बदायूं, बस्ती, बहराइच, एटा, फतेहपुर, हमीरपुर, हाथरस, कासगंज, महोबा, श्रावस्ती, अमरोहा, कौशाम्बी, फर्रुखाबाद, प्रतापगढ़, सीतापुर, अमेठी, पीलीभीत, चित्रकूट कोरोना मुक्त हुए. अब शामली, सोनभद्र में भी वायरस का सफाया हो गया. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक राज्य में बाहर से लोगों का आना जाना जारी है. ऐसे में 21 अगस्त से 30 अगस्त तक घर-घर सर्वे व संदिग्धों का कोरोना टेस्ट होगा. वहीं 16 से 31 अगस्त तक कोरोना को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम होंगे.


जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसद तक है, वहां से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है. इसके अलावा यदि वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र है, तो जांच की जरूरत नहीं है. मगर, बाहर से आने पर सात दिन क्वारन्टीन की सलाह दी गयी है. इसमें मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, गोवा, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मिजोरम, केरल, आदि है.

मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 3 फीसद घटकर 2.61 रह गई है. इसके अलावा राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.04 से घटकर 0.01 फीसद रह गयी है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटीविटी रेट की गई.

इसे भी पढ़ें-कोरोना की तीसरी लहर के लिए RSS की जोरदार तैयारी, जानिए पूरी योजना

30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 490 रह गयी. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.6 फीसद हो गई है. वहीं 2020 से अब तक कोरोना की कुल संक्रमण दर 2.68 फीसद रह गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details