लखनऊ : कोरोना की तीसरी संभावित लहर को लेकर सरकार अलर्ट है. उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले कम जरूर हुए हैं, लेकिन केस कम होने पर भी ट्रेसिंग- टेस्टिंग जारी है. यूपी में मंगलवार सुबह 15 नए मरीज पाए गए. वहीं फाइनल रिपोर्ट शाम को आएगी. उधर, बकरीद को लेकर बस स्टॉप, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट है.
सोमवार को राज्य में 2 लाख 18 हजार के करीब कोरोना टेस्ट किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक सवा 6 करोड़ से अधिक टेस्ट किए गए. 70 दिन से केस कम हो रहे हैं. एक दिन में 99 लोगों ने वायरस को हराने में सफलता पाई और वर्तमान में 1,188 एक्टिव केस रह गए हैं. कोरोना के सक्रिय मामलों में यूपी 19वें स्थान पर है. वहीं अलीगढ़, ललितपुर, श्रावस्ती, हाथरस, महोबा, कासगंज के साथ-साथ अब चित्रकूट, शामली भी कोरोना मुक्त हो गया है. वहीं लखनऊ में राज्य में सर्वाधिक 113 एक्टिव केस हैं.
यूपी में बाजारों के साथ साथ मॉल खुले हैं. ऐसे में संक्रमण बढ़ने का खतरा भी मंडरा रहा है जो तीसरी लहर को दावत दे सकता है. खासकर, आगामी त्योहार बकरीद को लेकर भी सरकार अलर्ट है. ऐसे में प्रोटोकॉल तय कर दिए हैं. पांच दिन शहर, पांच दिन गांव मे फोकस टेस्टिंग हो रही है. इसमें दुकानदार, रिक्शा चालक, ऑटोचालक, बस चालक, रेहड़ी वाले सहित ऐसे लोगों का का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है जिनसे कोरोना के फैलने की संभावना अधिक हो सकती है.
इसे भी पढ़ें-यूपी कोरोना अपडेट: सोमवार को मिले 90 नए मरीज, 8 जनपद हुए वायरस मुक्त
मंगलवार को सुबह तक मिले कोरोना के 15 नए मरीज, 55 जनपद हुए कोरोना मुक्त - corona patient found in uttar pradesh
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 15 नए मामले मिले हैं. सोमवार को राज्य के 55 जिलों में कोरोना के मामले शून्य रहे. वहीं 20 जनपदों में इकाई में मरीज रहे.
वहीं प्रदेश में कोरोना मामलों की बात करें तो मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 3 फीसद घटकर 2.77 रह गई है. इसके अलावा राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.04 से घटकर 0.02 फीसद रह गयी है. मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. 30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या घटकर 1,188 रह गयी. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.6 फीसद हो गई है. वहीं 2020 से अब तक कोरोना की कुल संक्रमण दर 2.77फीसद रह गयी है.
कोरोना के मामलों में सोमवार का दिन राहत भरा रहा. सोमवार को राज्य के 55 जिलों में कोरोना के मामले शून्य रहे. वहीं 20 जनपदों में इकाई में मरीज रहे. रविवार की बात करें तो डबल डिजिट में किसी जनपद में मरीज नहीं रहे. अब तक 16 लाख 83 हजार 968 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं.