उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेसिक शिक्षा के स्कूलों में सुबह 15 मिनट का योग अनिवार्य, खेल कूद के साथ स्कूलों में होगी छुट्टी

यूपी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए जाने के बाद से सतीश द्विवेदी ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. शिक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर मुख्यमंत्री की सहमति मिलने के बाद राज्यमंत्री ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी.

स्कूलों में सुबह 15 मिनट का योग अनिवार्य.

By

Published : Aug 28, 2019, 6:36 AM IST

लखनऊ: यूपी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए जाने के बाद से सतीश द्विवेदी ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष सारे अहम मुद्दों को रखा. मुख्यमंत्री की सहमति मिलने के बाद उन्होंने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को विभाग की आगे की योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी दी.

स्कूलों में सुबह 15 मिनट का योग अनिवार्य.


प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा-

  • बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग बच्चों के लिए योगा लेकर आ रहा है.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर यह कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है.
  • संयुक्त राष्ट्र संघ में प्रधानमंत्री मोदी ने योग को प्राथमिकता से रखा और इससे लोगों को पता चला कि भारत ने दुनिया को योग दिया है.
  • भारत के प्रस्ताव पर 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में स्वीकार किया गया.
  • दुनिया के 180 देशों से अधिक राष्ट्रों ने योग को स्वीकार किया है.
  • हम यह चाहते हैं कि हमारी योग में जो विशेषज्ञता है वह बनी रहे.

बच्चा-बच्चा हो योग से परिचित-
बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारे यहां का बच्चा-बच्चा योग से परिचित हो. इसलिए बेसिक शिक्षा विभाग की पहली कक्षा से स्कूलों में प्रार्थना के साथ ही 15 मिनट का योगा प्रोग्राम दिया जाएगा.


खेलो इंडिया के तहत खेल का कार्यक्रम-
बेसिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि विद्यालय सुबह योग के साथ शुरू होगा. खेल के साथ छुट्टी की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर खेलो इंडिया के तहत खेल का कार्यक्रम विद्यालय में शुरू किया जाएगा. बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमें खुशी है कि देश के बच्चे खेलकूद में लगातार मेडल जीत रहे हैं.


प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मिलेगा प्रोत्साहन-
मंत्री ने बताया कि यह खेल का कार्यक्रम बच्चों में खेल भावना को पैदा करेगा. प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने वाला होगा. जल्द ही सभी विद्यालयों में यह शासनादेश पहुंच जाएगा. अगले साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से भी एक बड़ा योग का कार्यक्रम दिखाई देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details