लखनऊ: राजधानी के गोसाईगंज थाना में पूर्व भाजपा जिला महामंत्री वह तत्कालीन मंडल अध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने पार्टी फंड के नाम पर मोहनलालगंज विधानसभा सीट से टिकट दिलाने के एवज में हरि प्रकाश रावत के 15 लाख रुपए लिए थे, पर हरि प्रकाश रावत को टिकट नहीं मिला.
गोसाईगंज पुलिस ने सत्ता के दबाव में मुकदमा पंजीकृत नहीं किया था, तब हरि प्रकाश रावत ने कोर्ट का सहारा लिया. कोर्ट के आदेश पर राजकुमार वर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी जान से मारने की धमकी व एससी एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है.
बताया जा रहा है, कि लखनऊ आलमबाग भिलावा के रहने वाले हरि प्रकाश रावत ने 2012 में सरकारी नौकरी से रिटायर हुए थे. रिटायरमेंट के बाद अपने दोस्तों से मिलने अक्सर मोहनलालगंज जाया करते थे, तभी उनकी मुलाकात राजकुमार वर्मा निवासी रसूलपुर गोसाईगंज से हुई.
राजकुमार वर्मा उस समय भाजपा के गोसाईगंज मंडल अध्यक्ष थे. राजकुमार वर्मा ने हरि प्रकाश रावत को 2016 में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई और पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर हरि प्रकाश काम करने लगे.