उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दीपोत्सव 2020: 15 लाख दीयों से जगमगाएगी अयोध्या, सरयू के घाटों पर बनेगा नया रिकॉर्ड

दिवाली से पहले दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान राम नगरी अयोध्या में एक बार फिर दीप जलाने का नया रिकॉर्ड बनेगा. इस बार 11 नवंबर से 13 नवंबर के बीच सरयू के राम की पैड़ी पर 6 लाख दीये जलाए जाएंगे. यह अपने आप में रिकॉर्ड होगा. बता दें कि पिछले साल 2019 में भी दीपोत्सव के दौरान रिकॉर्ड बना था, वहां सरयू के घाट 5.5 लाख दीयों से रौशन हुए थे. 2020 में कुल मिलाकर दीपोत्सव के दौरान कुल 15 लाख दीये जलाए जाएंगे.

पूरी अयोध्या जगमगाएगी दीयों से.
पूरी अयोध्या जगमगाएगी दीयों से.

By

Published : Nov 5, 2020, 8:09 PM IST

अयोध्या:रामनगरी में 11 नवंबर से लेकर 13 नवंबर के बीच होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. दीपोत्सव के मुख्य कार्यक्रम सरयू राम की पैड़ी और राम कथा पार्क में होंगे, मगर उत्सव के लिए पूरी अयोध्या में रंग-रोगन और साफ-सफाई का काम चल रहा है.

पूरी अयोध्या जगमगाएगी दीयों से.

सिर्फ राम की पैड़ी नहीं, पूरी अयोध्या दीयों से जगमगाएगी

दीपोत्सव को लेकर अयोध्या के संत बेहद उत्साहित हैं. रामा दल ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित कल्कि महाराज ने बताया कि 500 वर्षों के बाद ऐसा शुभ मुहूर्त आया है, जब अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर निर्माण के बीच दीपोत्सव का आयोजन भी हो रहा है. इस वर्ष का दीपोत्सव के दीये सिर्फ राम की पैड़ी पर नहीं बल्कि पूरी अयोध्या में जलाए जाएंगे. कुल मिलाकर दीपोत्सव के दौरान अयोध्या में करीब 15 लाख दीपक जलाए जाएंगे.

घाटों पर की जा रही सफाई.

संतों ने कहा, 500 वर्षों बाद आयी है ऐसी मंगल घड़ी

तिवारी मंदिर के महंत गिरीश पति तिवारी ने कहा कि भगवान श्री राम जब 14 वर्ष का वनवास काटकर अयोध्या वापस लौटे थे तो अयोध्या के लोगों ने दीप जलाकर उनका स्वागत किया था. 2020 का दीपोत्सव इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है. राम मंदिर दुनिया भर के सनातनी हिंदुओं के लिए आस्था का केंद्र है. अयोध्या के लोगों में इस आयोजन को लेकर बेहद उमंग और उल्लास है. उन्होंने बताया चूंकि कोरोना का खतरा बरकरार है इसलिए जिन लोगों को आमंत्रण मिलेगा उन्हें ऐहतियात के साथ आयोजन में शामिल होना चाहिए.

15 लाख दीयों से जगमगाएगी अयोध्या.

दीपोत्सव के हाईलाइट्स

  • 8000 वॉलिंटियर जलाएंगे 6 लाख से अधिक दीप, अयोध्या में जलाए जाएंगे कुल 15 लाख दीप.
  • अवध विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट डिपार्टमेंट के छात्र घाटों पर बनाएंगे हनुमान और राम दरबार का चित्र.
  • डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय को दिया गया दीपक जलाने का जिम्मा.
  • 24 घाटों पर दीपक जलाए जाएंगे, पिछले साल सिर्फ 12 घाटों पर दीपक जलाए गए थे.
  • कोरोना के खतरे के मद्देनजर आमंत्रण के जरिये ही कार्यक्रम में शामिल होने की इजाजत होगी.
  • दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान घाटों पर 8000 वॉलंटियर्स जलाएंगे दीप, 2000 रहेंगे रिजर्व.
    दीवालों पर किया जा रहा रंग-रोगन.

राम की पैड़ी पर बन रहा है विशाल मंच

दीपोत्सव को लेकर राम की पैड़ी पर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. एक विशाल मंच का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा राम की पैड़ी परिसर में 6 लाख दीपक जलाने के लिए पैड़ी की सीढ़ियों की सफाई की जा रही है. इस बार भी दीपक जलाने का जिम्मा डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय को दिया गया है. कुलपति आचार्य रवि शंकर सिंह ने बताया कि इस बार छह लाख से ज्यादा दीप जलाने का लक्ष्य रखा गया है. इस बार कुल 24 घाटों पर 8,000 वालंटियर दीप जलाएंगें. इसके अलावा दो हजार वालंटियर रिजर्व में रखे गए हैं. दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए घाटों पर पेंटिंग की जा रही है. अवध विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट के स्टूडेंट घाट नंबर-10 पर राम दरबार की पेंटिंग बनाएंगे. घाट संख्या 4 और 5 और 6 पर भगवान राम, हनुमान जी और पुष्पक विमान के चित्र बनाए जाएंगे.

बनाया जा रहा विशाल मंच.

क्या कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करेगी अयोध्या की जनता

योगी सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए दीपोत्सव के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने का दावा किया है, मगर प्रोटोकॉल को सुनिश्चित कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी. बीते 5 अगस्त को जब अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, उस समय भी तमाम दावे किए गए थे. लेकिन शाम ढलने के साथ ही कई हजार लोग राम की पैड़ी परिसर में इकट्ठा हो गए थे और जमकर उल्लास मनाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details