लखनऊ: राजधानी के सरोजनी नगर क्षेत्र में सीएनजी पंप के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां मजदूरों से भरा पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे 15 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
सरोजनी नगर क्षेत्र के नादरगंज में एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें सवार करीब 15 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. ये सभी मजदूर नादरगंज से कानपुर जाने के लिए निकले थे.