उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA PROTEST: यूपी में अब तक 15 लोगों की मौत, 263 पुलिसकर्मी घायल

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शनों में प्रदेश भर में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं घटना में अब तक पुलिस ने 750 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
caa विरोध प्रदर्शन को लेकर 15 लोगों की मौत.

By

Published : Dec 21, 2019, 6:36 PM IST

लखनऊ:नागरिकता संशोधन कानून 2019 के विरोध के चलते प्रदेश के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुए. इन प्रदर्शनों में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 263 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिनमें से 53 को गोली लगी है. प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 750 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. हजारों की संख्या में गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियों में से 4500 लोगों को छोड़ा जा चुका है.

CAA विरोध प्रदर्शन में 15 लोगों की मौत.

पुलिस कर प्रदर्शनकारियों पर कर रही है कार्रवाई
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में प्रदर्शन हुए. हिंसक प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की और कई गाड़ियों में आग लगा दी. उपद्रवियों पर उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इन कार्रवाइयों के बावजूद भी शनिवार को राजधानी लखनऊ के अकबरी गेट पर तनाव की स्थिति रही और जुटी हुई भीड़ को हटाने के लिए जिला प्रशासन को बल का प्रयोग करना पड़ा.

हिंसा में बाहरी लोग भी शामिल
प्रदेश के विभिन्न जिलों में हुए हिंसक प्रदर्शनों को देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस हिंसा में बाहरी लोगों का हाथ है. ऐसे लोगों पर यूपी पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है. राजधानी लखनऊ में बाहरी प्रदेशों से पहुंचे वाले उपद्रवियों को भी लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- UP में मारे गए लोगों के परिवार वालों से मिलेगा TMC का प्रतिनिधिमंडल

ABOUT THE AUTHOR

...view details