लखनऊ:नागरिकता संशोधन कानून 2019 के विरोध के चलते प्रदेश के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुए. इन प्रदर्शनों में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 263 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिनमें से 53 को गोली लगी है. प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 750 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. हजारों की संख्या में गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियों में से 4500 लोगों को छोड़ा जा चुका है.
पुलिस कर प्रदर्शनकारियों पर कर रही है कार्रवाई
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में प्रदर्शन हुए. हिंसक प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की और कई गाड़ियों में आग लगा दी. उपद्रवियों पर उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इन कार्रवाइयों के बावजूद भी शनिवार को राजधानी लखनऊ के अकबरी गेट पर तनाव की स्थिति रही और जुटी हुई भीड़ को हटाने के लिए जिला प्रशासन को बल का प्रयोग करना पड़ा.