लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को 15 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं. मुख्य रूप से कानपुर में विकास दुबे मामला हो या फिर संजीत यादव अपहरण कांड. इन सबको लेकर एसएसपी कानपुर दिनेश कुमार पी को हटाकर झांसी भेजा गया है, जबकि उनकी जगह अलीगढ़ रेंज के डीआईजी डॉ. पितिंदर सिंह को कानपुर का नया डीआईजी/एसएसपी नियुक्त किया गया है.
कानपुर के SSP सहित 15 IPS अफसरों का तबादला
यूपी सरकार ने 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. इनमें कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी का नाम भी शामिल है.
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
जारी तबादला सूची के अनुसार, कानपुर के एसएसपी दिनेश पी को हटाकर झांसी एसएसपी बनाया गया है. इसी तरह प्रीतिंदर सिंह कानपुर के एसएसपी\डीआईजी बने हैं. इसी तरह दीपक कुमार DIG/SSP अयोध्या बनाए गए हैं. के सत्य नारायण डीआईजी चित्रकूट धाम के पद पर भेजे गए हैं.
आशुतोष कुमार को डीआईजी पीएसी मुख्यालय भेजा गया है. दीपक रतन डीआईजी अलीगढ़ रेंज बनाये गए हैं. इसी प्रकार सत्येंद्र कुमार एसपी लखीमपुर खीरी, यशवीर सिंह एसपी जालौन बनाए गए हैं. लखनऊ डीसीपी दिनेश सिंह एसपी अमेठी के पद पर भेजे गए हैं. डी प्रदीप कुमार एसपी EOW वाराणसी, डॉ सतीश कुमार सेनानायक SDRF बने हैं तो ख्याति गर्ग डीसीपी लखनऊ बनाई गईं हैं. इसी तरह आशीष तिवारी एसपी रेलवे झांसी बने हैं और पूनम सेनानायक पीएसी आगरा बनाई गईं हैं. अनिल राय डीआईजी बस्ती रेंज बनाए गए हैं.