लखनऊ :प्रदेश में पहली बार डायट संस्थानों के प्रवक्ताओं और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के नियंत्रणाधीन इकाइयों के प्रवक्ताओं को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के तर्ज पर पुरस्कार देने की कवायद शुरू हुई है. इसमें प्रवक्ता संवर्ग के इन शिक्षकों को डॉ. राधाकृष्णन सम्मान देकर पुरस्कृत किया जाएगा. प्रदेश स्तर पर माध्यमिक शिक्षकों के होने वाले सम्मान के बाद एससीईआरटी ने अपने प्रवक्ताओं को पुरस्कृत कर प्रेरित करने का निर्णय लिया है. इसमें प्रदेश के सभी 70 डायट संस्थान और 7 इकाइयों से एक-एक शिक्षक को नामित किया जाएगा और राज्य स्तर पर कुल 15 प्रवक्ता पुरस्कृत किए जाएंगे.
यहां से होंगे प्रवक्ताओं के चयन |
- राज्य शिक्षा संस्थान, प्रयागराज |
- जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान, समस्त जनपद, उप्र |
- मनोविज्ञानशाला, प्रयागराज |
- राज्य हिन्दी संस्थान, वाराणसी |
- आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान, प्रयागराज |
- राजकीय शिशु प्रशिक्षण महाविद्यालय, प्रयागराज/आगरा |
- राजकीय शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय रामपुर/प्रयागराज |
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक डॉ पवन सचान ने बताया कि 'प्रवक्ताओं को पुरस्कृत करने के लिए यह आयोजन पहली बार होगा. एससीईआरटी से डायट के अतिरिक्त 14 अन्य इकाइयां जुड़ी हैं. प्रवक्ताओं के नामांकन के लिए प्रत्येक जिले में एक जनपदीय समिति का गठन हुआ है. इसमें इकाई अध्यक्ष व डायट प्राचार्य अध्यक्ष, डीआईओएस व बीएसए सदस्य होंगे. इनके द्वारा मूल्यांकन के आधार पर प्रवक्ताओं के नाम 30 सितंबर तक एससीईआरटी को उपलब्ध कराने होंगे.'