उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुणे में इमारत की दीवार गिरने से बड़ा हादसा, 15 की मौत - उत्तर प्रदेश समाचार

पुणे सिटी के कोंढवा इलाके में इमारत की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हुआ. हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. राहत और बचाव का कार्य जारी है.

पुणे हादसा.

By

Published : Jun 29, 2019, 12:51 PM IST

लखनऊ/महाराष्ट्र:पुणे सिटी के कोंढवा इलाके में इमारत की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया. बीती रात हुई हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. राहत और बचाव का कार्य जारी है.

हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई.
  • यह हादसा पुणे के तालाब मस्जिद इलाके में देर रात हुआ.
  • हादसे की वजह भारी बारिश बताई जा रही है.
  • यहां की एक आवासीय सोसायटी में निर्माण कार्य चल रहा था.
  • इसके बगल में ही मजदूरों के रहने के लिए कच्चे घर बने हुए थे.
  • पार्किंग से लगा हुआ इमारत का एक हिस्सा गिर गया, जिससे यह हादसा हुआ.

सीएम फडणवीस ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा घटना के बारें में जानकर बहुत दुख हुआ. परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं. पुणे कलेक्टर को निर्देश दिया कि वह मामले की जांच करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details